Dharma Sangrah

जन्नत की हकीकत : मां के हाथ का खाना

Webdunia
- रमेश जोशी 

राजस्थानी में एक कहावत है- खाना मां के हाथ का, चाहे जहर ही हो। इसी तर्ज पर और भी बहुत-सी बातें आगे बढ़ती हैं, जैसे- बैठाना भाइयों में चाहे बैर ही हो, छाया मौके की चाहे कैर ही हो, चलना रस्ते का चाहे फेर ही हो। ये सब मात्र तुकबंदियां नहीं हैं, इनमें जीवन का सत्य भी है। यह तो अतिशयोक्ति अलंकार है। क्या किसी मां के हाथ का खाना भला जहर हो सकता है?
 
बाजार बेचने के लिए खाना बनाता है और बेचना मुनाफे के लिए होता है। बनाने वाला अपनी दिहाड़ी पक्की करता है और बनवाने वाला अपना धंधा। दुकानदार को सामान बिकने से होने वाले अपने प्रतिशत से मतलब है। यह खाना इनमें से किसी को नहीं खाना है। जब खाना ही नहीं है तो फिर वह चाहे कैसा भी हो। बस किसी भी तरह बिकना चाहिए।
 
मां जब खाना बनाती है, तो उसे पता रहता है किस बच्चे को कौन-सी सब्जी अच्छी नहीं लगती। वह उसके लिए भी कोई न कोई विकल्प सोचकर रखती है। वह जानती है कि किसे मिर्च कम और किसे ज्यादा चाहिए। कौन बाजरे की रोटी पसंद करता है और किसी मिस्सी की रोटी पसंद है। मां को पता है कि किस बच्चे को दाल से गैस होती है और किसे लहसुन का छोंक अच्छा लगता है।
 
बाजार यह सब नहीं जानता और न जानना चाहता है। लेकिन बाजार यह सब जानता है कि कैसे कम लागत में अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। वह या तो खाने में गिरी मक्खी को यदि चल जाए तो निकालने का कष्ट ही नहीं करेगा और यदि निकालेगा भी तो पहले निचोड़ लेगा।
 
एक प्रसिद्ध पिज्जा कंपनी के पिज्जा में एक निरोध निकला। पता नहीं, इनकी रसोई में कौन-कौन सी स्वास्थ्यप्रद गतिविधियां चलती हैं। कुछ महीने पहले इटली के एक होटल के कर्मचारी का वीडियो नेट पर देखने को मिला जिसमें वह रसोई के सिंक में लघुशंका कर रहा था। वह नौकरी कर रहा था भोजन बनाने की तो यह अत्यंत जरूरी काम निबटाने और कहां जाएगा? जिसे ऐसे अनौपचारिक अत्याधुनिक और विकसित सभ्यता के भोजन का आनंद लेना है तो ले। उसका लक्ष्य दिहाड़ी है। सो पक्की कर रहा था। खाने वाले से उसका किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। और पवित्र, अशुच और जूठा जैसी कोई अवधारणा ही नहीं है। धर्म और भगवान से डरने की बात है तो वह पिछड़े लोगों का काम है। विकसित समाजों के जीवन में इनका कोई स्थान ही नहीं है। कानून का भी उतना ही खयाल है जितना कि वह डरा सकता है। यदि आप उसे खरीद सकते हैं तो फिर उससे डरने की आवश्यकता नहीं है।
 
भारत में विशेष रूप से जानी जाने वाली अमेरिका की प्रसिद्ध फूड कंपनियां मैकडॉनल्ड्स और केंटकी फ्राइड चिकन के भारत ही नहीं, दुनिया में हजारों किस्से हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की को ऐसी ही एक कंपनी का खाना खाकर ऐसी बीमारी हो गई कि वह अब न तो ठीक हो सकेगी और न ही अपना कोई काम खुद कर सकेगी। उसे जीवनभर दूसरों निरंतर सेवा पर जीना होगा।
 
उस लड़की को शायद अब तक का सबसे बड़ा मुआवजा दिया गया है। और वह मुआवजा भी कोई ऐसे ही थोड़े दे दिया। पहले तो कंपनी के वकीलों ने उस मामले को कानूनी दांवपेंचों से धूल में मिलाने का काम किया होगा। कंपनी ने भी पता नहीं और कौन-कौन से हथकंडे अपनाए होंगे। जब कुछ नहीं चली होगी, तब मुआवजा दिया होगा। इससे मामले की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है।
 
इन्हीं गोरे पश्चिमी देशों के शोध कहते हैं कि मां के हाथ के खाने से बच्चों में मोटापा नहीं बढ़ता। रसोई में उठती खाने की गंध और उसमें मिला मां का प्यार बच्चे के तन-मन को कैसे प्रभावित करता है, इसका क्या महत्व है, यह बाजार क्या जाने। वैसे मां के इस वात्सल्य, यदि मां के सशक्तीकरण के चक्कर के बावजूद कुछ बच गया हो तो, को संतुष्ट करने के लिए भी बाजार के पास योजना है। बाजार का डिब्बाबंद खाना घर ले आइए और गरम करके परोस दीजिए और यह हो गया आजकल का मां के हाथ का खाना। स्तनपान से मां और बच्चे के बीच किस भावधारा का संचार होता है, यह दूध न पिलाने वाली मां को क्या पता?
 
अमेरिका में कुछ भारतीय परिवारों में यदि मां के हाथ का कुछ बचा हुआ हो तो सौभाग्य की बात है अन्यथा आजकल तो भारत में भी बड़े और अब छोटे शहरों और कस्बों में बाजार से ब्रेड या इसी प्रकार की चीजें ‍लाई जाने लगी हैं। अमेरिका की नकल पर शुक्रवार शाम से भारत में बेंगलुरु जैसे सैकड़ों शहरों में पिज्जा की होम डिलीवरी करने वाली मोटरसाइकलें दौड़ने लगी हैं।
 
जन्नत में नहीं जा सके तो कोई बात नहीं, हम अपने भारत में ही जन्नत बना लेंगे।

साभार- गर्भनाल 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Remedies for good sleep: क्या आप भी रातों को बदलते रहते हैं करवटें, जानिए अच्छी और गहरी नींद के उपाय

Chest lungs infection: फेफड़ों के संक्रमण से बचने के घरेलू उपाय

क्या मधुमक्खियों के जहर से होता है वेरीकोज का इलाज, कैसे करती है ये पद्धति काम

Heart attack symptoms: रात में किस समय सबसे ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा? जानिए कारण

Lactose Intolerance: दूध पीने के बाद क्या आपको भी होती है दिक्कत? लैक्टोज इनटॉलरेंस के हो सकते हैं लक्षण, जानिए कारण और उपचार

सभी देखें

नवीनतम

Amla Navami Recipes: इन 5 खास व्यंजनों से मनाएं आंवला नवमी, मिलेगा देवी लक्ष्मी का आशीष

Sahasrabahu Jayanti: कौन थे सहस्रबाहु अर्जुन, उनकी जयंती क्यों मनाई जाती है, जानें जीवन परिचय और योगदान

Chhath Puja Healthy Food: छठ पूजा के बाद खाएं ये 8 पारंपरिक व्यंजन, सेहत को मिलेंगे अनेक फायदे

Chhath Festival Essay: प्रकृति और लोक आस्था की उपासना के महापर्व छठ पर पढ़ें रोचक हिन्दी निबंध

Chhath Puja 2025: पीरियड (मासिक धर्म) में छठ पूजा कैसे करें या क्या करें?