अगली बार परिवार के साथ आऊंगा मिस्त्र : अमिताभ बच्चन

भाषा
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हजारों प्रशंसकों की भीड़ के बीच मिस्र के पिरामिड्स की यात्रा की और अपनी अगली यात्रा में अपने परिवार को यहां लाने का वादा दिया।

अमिताभ बच्चन चौथी बार मिस्र आए हैं। उन्होंने हाल ही में गीजा के महान स्फिनक्स के निकट आयोजित भव्य समारोह में ‘इंडिया बाय द नील’ के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करते हुए मिस्र में अपने प्रशंसकों को संबोधित किया।
 
बच्चन ने कहा, ‘इस प्यार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मैं इतने शानदार स्वागत को देखकर अभिभूत हूं। मुझे मिस्र आना पसंद है। ऐसा पहली बार नहीं है कि हम मिले हैं और न ही यह आखिरी बार होगा। मैं वादा करता हूं कि अगली बार मैं जया, अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ आऊंगा।’ 
 
72 वर्षीय अभिनेता ने पिरामिड्स के समृद्ध इतिहास को याद करते और भारत एवं मिस्र के बीच तुलना करते हुए उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच हर बीतते दिन के साथ संबंध मजबूत होंगे।
 
बच्चन ने कहा, ‘मैं आज यहां खड़े होकर इंडिया बाय नील के उद्घाटन के अवसर पर एकत्र भीड़ को संबोधित कर रहा हूं। मिस्र सभ्यता का उद्गम स्थल है, यह सबसे लंबे इतिहास वाला विश्व का पहला देश है।’ तीन दिवसीय यात्रा पर यहां आए बच्चन ने भारत और मिस्र के बीच मजबूत एवं स्थायी मित्रता की कामना की।
 
उन्होंने कहा, ‘ईश्वर करें कि हमारे बीच आपसी समझ हमें और निकट लेकर आए और हम एक-दूसरे की संस्कृति के जरिए आपस में जुड़ें।’ इस समारोह की प्रस्तोता मिस्र की प्रसिद्ध अभिनेत्री बुशरा थीं।
 
इस दौरान भारतीय बैंड अद्वैत ने प्रस्तुति दी। इसके साथ ही दिल्ली स्थित एक समूह ने बॉलीवुड गानों पर नृत्य पेश किया और मिस्र के ड्रमर ने भी प्रस्तुति पेश की।
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?