प्रवासी कविता : उलझन

- शकुंतला बहादुर

Webdunia
GN

उलझनें उलझाती हैं
मन को भटकाती हैं।
कभी इधर, कभी उधर
मार्ग खोजने को तत्पर
भंवर में फंसी नाव-सा
लहरों में उलझा-सा
बेचैन डगमगाता-सा
मन बहक-बहक जाता है।
मंजिल से दूर...
बहुत दूर चला जाता है।

कभी लगता है कि रेशम के धागे
जब उलझ-उलझ जाते हैं
चाहने पर भी सुलझ नहीं पाते हैं
टूट जाने पर से गांठें पड़ जाती हैं
जो हमें रास नहीं आती हैं
किंतु, धैर्य से उन्हें सुलझाते हैं
तो सचमुच सुलझ जाते हैं

सोचती हूं, उलझना तो
चंचल मन की एक प्रक्रिया है
जो विचार शक्ति को कुंद करती है
मन को चिंतामग्न
और शिथिल करती है।

इस पार या फिर उस पार
जिसका निर्णय सुदृढ़ है
जो स्थिर-बुद्धि से बढ़ता है
उलझनों से वह बचता है
वही सफल होता है
और मंजिल पर पहुंचता है।

जीवन अगर सचमुच जीना है
तो उलझनों से क्या डरना है?
पथ के हैं जंजाल सभी ये
रोक सकेंगे नहीं कभी ये।

उलझन पानी का बुलबला है
चाहें उसे फूंक से उड़ा दो
या फिर उसके चक्रव्यूह में
अपना मन फंसा दो।

तभी तो ज्ञान कहता है
जिसने मन जीता
वही जग जीता है।
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?