न्यू जर्सी में होगा आगामी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन

भाषा
अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन आगामी अप्रैल में न्यू जर्सी में किया जाएगा। आयोजकों ने कहा है कि सम्मेलन की विषयवस्तु ‘हिन्दी जगत का प्रसार : संभावनाएं और चुनौतियां’ होगी।
 

तीन से पांच अप्रैल के बीच होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से हिन्दी के विद्वान एकत्र होंगे और वे हिन्दी के अध्ययन-अध्यापन की मौजूदा स्थिति समेत कई चीजों पर चर्चा करेंगे।
 
सम्मेलन के संचालक अशोक ओझा ने कहा कि- ‘सम्मेलन में भाग लेने वाले लोग व्यक्तिगत एवं संस्थागत तौर पर की जाने वाली साझेदारियों और नेतृत्व और क्षमता एवं अवसंरचना निर्माण कौशल आदि के साथ-साथ सामग्री चयन एवं विकास के लिए वित्तीय मदद, शिक्षकों के पेशेवर विकास और स्वयंसेवी प्रबंधन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम ‘उच्च शिक्षा में हिन्दी’, ‘उद्यम और वाणिज्य में हिन्दी के इस्तेमाल को बढ़ावा’,

‘हिन्दी के लिए सामुदायिक सहयोग’, ‘हिन्दी के अध्ययन और अध्यापन की मौजूदा स्थिति’ समेत विभिन्न मुद्दों पर सत्र आयोजित करेंगे।’
 
ओझा ने कहा कि सम्मेलन की विषयवस्तु भाषाई शिक्षा (सरकारी एवं निजी), सरकार एवं औद्योगिक समुदायों द्वारा भारत के भीतर और बाहर हिन्दी की गुणवत्ता के विस्तार एवं विकास के लिए समन्वित प्रयासों की बढ़ती जरूरतों को दर्शाती है।

उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मेलन सामुदायिक सदस्यों और नेताओं, भाषा विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षा प्रबंधकों और अमेरिका, कनाडा, दक्षिणी अमेरिका एवं त्रिनिदाद एंड टोबेगो जैसे कैरीबियाई देशों के साथ भारत के विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां वे एकसाथ मिलकर अपने विचारों एवं शोधों को साझा कर सकते हैं, विभिन्न अवसरों को जांच सकते हैं, भविष्य के लिए योजनाएं बना सकते हैं, चुनौतियों की पहचान कर सकते हैं और उत्तरी अमेरिकी एवं कैरीबियाई क्षेत्र में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए उपाय ढूंढ़ सकते हैं।

 
Show comments

क्या दूध वाली चाय-कॉफी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान?

गर्मी में वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली की समस्या से राहत दिलाते हैं ये नुस्खे

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं गुलाब जल और खीरे से बना फेस मिस्ट

क्या पीरियड्स के दौरान स्तन और बगल में दर्द है चिंता का विषय ?

क्या है Dream Feeding? नवजात शिशु और मां दोनों के लिए है फायदेमंद

30 की उम्र के बाद महिलाओं में दिखें ये 7 लक्षण तो हो सकती है कैल्शियम की कमी

क्या लैपटॉप गोद में रखने से महिलाओं को होती है फर्टिलिटी की समस्या? जानें कारण

गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचाएगा नारियल से बना प्राकृतिक साबुन

टैनिंग हटाने में असरदार हैं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क