सभी मुद्दे महिलाओं से जुड़े हैं : कमला हैरिस

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2017 (18:16 IST)
वॉशिंगटन डीसी। पिछले शनिवार को वॉशिंगटन डीसी में महिला प्रदर्शनकारियों ने एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला। इस अवसर पर भारतीय-अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को संबोधित किया और कहा कि देश की राजधानी में इकट्‍ठा होने का यह हमारे लिए दिन था। हम आगे के लिए तैयार रहें, क्योंकि यह सफर आगे और भी कठिन होने वाला है।
हजारों की संख्या में महिला प्रदर्शनकारियों ने लॉस एंजिल्‍स की सड़कों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारों और विरोध चिन्हों से भर दिया। इस प्रदर्शन में सभी धर्मों, प्रजातियों, एलजीबीटी ग्रुपों ने एकसाथ हिस्सा लिया। कैलिफोर्निया के एक स्थान पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे। विदित हो कि कैलिफोर्निया ऐसा राज्य रहा है जहां राष्ट्रपति के चयन के दौरान ट्रंप का सर्वाधिक मुखर विरोध हुआ।
 
लैटिनो, एलजीबीटी, और अन्य अल्पसंख्यक गुटों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस प्रदर्शन पर हॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुई थीं, जिनमें जेन फोंडा से लेकर नटाली पोर्टमैन तक शामिल हैं। वॉशिंगटन में रैली को संबोधित करते हुए कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस ने कहा कि महिलाओं के भी वही मुद्दे हों जो कि सारे अमेरिकियों को प्रतावित करते हैं।
 
भारतीय अमेरिकी सीनेटर ने कहा, हम सभी लोगों को सच्चाई पता है। अगर आप एक परिवार का पालन-पोषण करने वाली महिला हैं तो एक अच्छा वेतन वाली नौकरी आपका मुद्दा है। लॉस एंजिल्‍स में प्रदर्शन करने वाले बहुत से लोगों ने कहा कि उन्हें केवल महिला होने के कारण डर नहीं लगता है वरन वे धार्मिक और प्रजातीय अल्पसंख्यक होने के कारण भी डरते हैं। बहुत सारे प्रदर्शनकारियों ने गुलाबी रंग के 'पुसीहैट्‍स' पहन रखे थे जो ट्रंप को चिढ़ाने के लिए थे। ये हैट्‍स प्रदर्शन का प्रतीक बन चुके हैं।
 
लॉस एंजिल्‍स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सुश्री हैरिस ने वॉशिंगटन में भारी भीड़ के सामने विद्रोही स्वर में कहा, मैं एक बात जानती हूं कि भले ही हम व्हाइट हाउस में बैठें या ना बैठें.. भले ही आप एक कॉर्पोरेट सुपर पीएसी के लिए चुनाव भी न लड़ें, लेकिन आप समझ लें कि आप के पास ताकत है और यह ताकत हम लोगों की है।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सभी देखें

नवीनतम

इस विंटर सीजन अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ये 10 ब्यूटी टिप्स जरूर करें फॉलो

एक हफ्ते में कम करना चाहते हैं वजन तो ये डिटॉक्स डाइट अपनाएं, तुरंत दिखेगा असर

बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या से हैं परेशान? राहत के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

ठंड के सीजन में फटने लगी है त्वचा? तो अपनाएं सबसे असरदार और नैचुरल उपाय

भारतीय लोगों पेट के आस-पास चर्बी क्यों जमा हो जाती है? जानें कारण और समाधान

अगला लेख