अमेरिका की माहेश्वरी महासभा (MMNA) ने 'वर्चुअल उत्सव 2020' मनाया

Webdunia
शनिवार, 7 नवंबर 2020 (03:51 IST)
MMNA के बारे में : अमेरिका में MMNA की स्थापना 1983 में माहेश्वरी समाज की समृद्ध राजस्थानी माहेश्वरी संस्कृति और विरासत को संरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई थी, जिससे अमेरिका में समुदाय का विकास जारी रहा। MMNA उन्हीं प्रयासों में कार्यरत है। MMNA 10 क्षेत्रीय अध्यायों में 4,000 व्यक्तिगित सदस्यों को अपने मंच के माध्यम से एकजुटता और सामाजिक कल्याण को भी बढ़ावा देता है।
 
MMNA 7 प्रमुख गतिविधियों पर केंद्रित है : युवा, वरिष्ठ, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, वैवाहिक, उद्यमिता सहयोग, परोपकार। 
 
MMNA 'वर्चुअल उत्सव 2020' के बारे में : MMNA ने 3 सप्ताहांतों पर प्रभावी 'वर्चुअल उत्सव' मनाया, जिसकी शुरुआत 11 अक्टूबर 2020 से नवरात्रि के त्योहारी माहौल के दौरान हुई। 
 
प्रथम संध्या (11 अक्टूबर) हास्य कवि सम्मेलन
MMNA के 600 से अधिक सदस्य 2 घंटे के कार्यक्रम में Zoom से शामिल हुए। उत्सव के सूत्रधार और MMNA के उपा‍ध्यक्ष जीतेंद्र मुछाल की प्रारंभिक स्वागत टिप्पणी के बाद, MMNA के अध्यक्ष विकास भूतड़ा द्वारा इन संक्रमण परिस्थितियों में 'उत्सव' को मनाने और समुदाय को जोड़े रखने का संदर्भ प्रदान किया।
MMNA की टीम ने पिछले 6 मास में 30 से भी अधिक वेबिनार और Zoom मीटिंग्स का आयोजन किया, ताकि यह दूरियां कुछ नजदीकियों में बदल जाए। मधुर गणेश वंदना के साथ एमसी अर्चना पांड्‍या और प्रभात झंवर ने अपने उल्लासपूर्ण अंदाज में शाम की शुरुआत की और दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखा।
 
हास्य कवि डॉ. कमलेश द्विवेदी, पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी और अर्चना पांड्‍या ने दर्शकों में अपनी हास्य रचनाओं से समा बांध दिया और लगभग डेढ़ घंटे तक मनोरंजन किया। जीतेंद्र मुछाल ने कई सदस्यों के साथ Zoom पर जीवंत रूप से चर्चा की। इवेंट का सुंदर समन्वय MMNA के सिलिकॉन वैली चेप्टर के अध्यक्ष स्वप्निल लड्‍डा द्वारा बखूबी किया गया था। 
 
द्वितीय संध्या (18  अक्टूबर) : ‘महा ट्रिविया-महासभा के साथ और रवि ड्रम्स’
लगभग 600 से अधिक सदस्य लगभग ढाई घंटे के कार्यक्रम में शामिल हुए। उत्सव सूत्रधार और MMNA NEC की सचिव- अभिलाषा राठी ने दर्शकों का स्वागत किया और MMNA-RAYS (राजस्थानी विदेश युवा समाज) की अध्यक्ष सारिका मालानी का परिचय करवाया। RAYS टीम ने अत्यंत रोचक कार्यक्रम का समन्वय RAYS के शिवालिक बिहानी ने युवा कार्यकर्ता टीम की मदद से 25 से अधिक ब्रेकआउट कमरों को सक्रिय रूप से संचालन किया।
इसके बाद राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने जयपुर से सभा को संबोधित किया। उन्होंने वर्तमान समय में ऐसे अनूठे आयोजन के लिए MMNA और RAYS टीम की सराहना की। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर सोनी ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
 
इसके बाद हॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार- रवि ड्रम द्वारा एक बहुत ही मनोरंजक कार्यक्रम पेश किया गया। ड्रम के साथ रवि के जोशीले प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वे अपने घरों में ही कुर्सी से उठकर नाचने-गाने लगे। रवि MMNA के वरिष्ठ सदस्य फ्लोरिडा निवासी श्री एवं श्रीमती जाखेटियाजी के सुपुत्र हैं। रवि का परिचय MMNA के उपाध्यक्ष आशीष डागा ने दिया। 
 
'हमें न तो कोई कपड़े तैयार करना था, न ही कोई बैग पैक करना था, न ही किसी सम्मेलन के स्थान पर जाना था लेकिन फिर भी हमें एक वास्तविक सम्मेलन का पूरा अनुभव/अनुभूति हुई।' हम पिछले 2 घंटों में अपने कई मित्रों और रिश्तेदारों से मिल सके।'
तृतीय संध्या (25 अक्टूबर) ‘एक शाम आपके नाम’
साढ़े चार घंटे इस वर्चुयल कार्यक्रम में लगभग 1,000 सदस्यों ने भाग लिया था। उपस्थिति और अवधि के संदर्भ में MMNA  के लिए यह एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग इवेंट था। कार्यक्रम की शुरुआत उत्सव सूत्रधार जीतेंद्र मुछाल ने सबके स्वागत और विजयादशमी के सामूहिक मनाने से की। MMNA के अध्यक्ष विकास विकास भूतड़ा ने सभी सदस्यों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने MMNA सखी टीम के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष वंदना डागा और योगिता सारदा को सदस्यों के लिए इस तरह की एक मनोरंजक शाम लाने के लिए धन्यवाद दिया। 
 
उत्सव- रजनी का नेहा राठी और योगिता मिहरिया द्वारा शानदार संचालन किया गया। इसकी शुरुआत अमेरिका और कनाडा के सभी 9 अध्यायों में समाज के सदस्यों की 'भाव और भावनाओं' पर केंद्रित प्रस्तुति से हुई। व्यक्तिगत/समूह प्रदर्शन में सभी आयु वर्ग के सदस्यों द्वारा शास्त्रीय और बॉलीवुड नृत्य, गायन और स्किट शामिल थे। 
 
MMNA की टीम ने 'गोल्डन स्निपेट्स 2016-2020’ शीर्षक से 4 वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न टीमों द्वारा की गई गतिविधियों का एक सारांश ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुत किया।
 
MMNA – Golden Snippets (2016-2020)
 
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा माहेश्वरी समाज के योगदान पर समुदाय की सराहना करते हुए भेजा गया एक वीडियो संदेश भी था। आयोजन के दौरान न्यासी बोर्ड, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति और उत्सव स्वयंसेवकों के कई MMNA सदस्यों के योगदान की सराहना की गई। डॉ. घनश्याम हेड़ा, बीओटी अध्यक्ष को शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित फुलब्राइट पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। 
 
कोलकाता के प्रसिद्ध ध्वनि संगीत समूह (नवीन, सरिता, श्रीराम) द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाला और संगीत से वर्चुअल लाइव प्रदर्शन किया गया। यह सभी के के लिए एक यादगार शाम थी, जो देर रात तक चलती रही। हँसते चेहरे, अद्भुत संगीत, राजस्थानी वेशभूषा और एक सुंदर पारिवारिक वातावरण के श्रोता खुशी और उत्सव में झूम उठे। 
 
इसके बाद प्रशांत मालू के घर से कैलिफोर्निया से एक लाइव 'रावण-दहन' किया गया, जिसने सबकी अपने बचपन की याद दिला दी। तलवार- ढाल के साथ रात पर सवार 10 सिर वाले रावण को देखकर सब दंग रह गए। 
 
MMNA Utsav 2020 - Video Highlights
पूनम भूतड़ा, अमित सोमानी, श्रुति सोनी, सुरेखा सोनी, अनुराग सोनी का योगदान भी प्रशंसनीय था। प्रौद्योगिकी और Zoom तकनीक के शानदार उपयोग के कारण पूरा उत्सव कार्यक्रम जीवंत हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

सार्थक बाल साहित्य सृजन से सुरभित वामा का मंच

महंगे क्रीम नहीं, इस DIY हैंड मास्क से चमकाएं हाथों की नकल्स और कोहनियां

घर में बेटी का हुआ है जन्म? दीजिए उसे संस्कारी और अर्थपूर्ण नाम

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

आज का लाजवाब चटपटा जोक : अर्थ स्पष्ट करो

अगला लेख