Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुशल, कार्यरत और अंग्रेजी भाषी प्रवासियों को जगह देना चाहता है अमेरिका

हमें फॉलो करें कुशल, कार्यरत और अंग्रेजी भाषी प्रवासियों को जगह देना चाहता है अमेरिका
वॉशिंगटन। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने प्रवासियों के लिए योग्यता आधारित व्यवस्था के बारे में संकेत देते हुए बताया कि उन्हें कुशल, कार्यरत और अंग्रेजी  बोलने वाले प्रवासियों से कोई दिक्कत नहीं है।
 
अधिकारी ने बताया कि ऐसे प्रवासी दुनिया के किसी भी हिस्से से हो सकते हैं, बस वे इन योग्यताओं को पूरा करते हों। अगर ऐसी कोई नीति बनाई और लागू की जाती है तो इससे  भारत जैसे देशों को लाभ हो सकता है जिसके ज्यादातर लोग इस मापदंड को पूरा करते हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को पूरा करने के लिए आव्रजन प्रणाली में सुधार करना चाहता है और हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी हिस्से  से लोग आएं, वे इस देश को प्यार करते हों, यहां के लोगों से प्यार करते हों, जो कुशल हों, प्रतिभाशाली हों, जो अंग्रेजी भाषा बोलते हों, जो हमारे मूल्यों और जैसी जिंदगी हम  जीते हैं और उसका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हों। 
 
अधिकारी ने कहा कि हम सभी पृष्ठभूमियों या दुनिया के किसी भी स्थान के व्यक्तियों को अमेरिका में आने देना चाहेंगे लेकिन उनकी योग्यता तथा सफलता की संभावना के आधार पर। ऐसे किसी भी विदेशी नागरिक को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जो आतंकवाद से संबंधित अपराध करे या आतंकवाद का समर्थन करने की साजिश रचे और हमारा लक्ष्य  सभी रूपों में आतंकवाद का खात्मा करना है चाहे वह कहीं से भी पैदा हुआ हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिपब्लिकन सीनेटर का बड़ा बयान, एच1बी वीजा से अमेरिकी कर्मियों को खतरा