सचिन अपने युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज:वार्न

Webdunia
शुक्रवार, 1 मई 2009 (00:39 IST)
सचिन अपने युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज:वार्न
ऑस्ट्रेलिया, महान स्पिनर, शेन वार्न, सचिन तेंडुलकर, भारत, क्रिकेट
Australia, great spinner, Shane Warne, Sachin Tendulkar, India, Cricket
Sachin the best batsman of his era: Warn e

सेंचुरियन (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने सचिन तेंडुलकर की तारीफों के पुल बाँधते हुए कहा कि वह जितने भी बल्लेबाजों के खिलाफ खेलें उनमें से यह भारतीय अपने युग का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है क्योंकि वह करोड़ों लोगों की उम्मीदों और अंपायरों के खराब फैसलों पर खरे उतरते हैं।

वॉर्न ने अपनी किताब 'शेन वार्न्स सेंचुरी' में तेंडुलकर को अपने युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया था। वार्न ने कहा कि उन्हें मुंबई के इस धुरंधर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के बीच चुनाव करने में काफी मुश्किल आई लेकिन सभी तरह के आचारों को देखते हुए सचिन इसमें अव्वल रहे।

उन्होंने कहा‍ कि पिछले कई वर्षों में काफी शानदार बल्लेबाज आये इसलिए ब्रायन लारा और सचिन तेंडुलकर के बीच चुनाव करना कठिन था। वार्न ने यहाँ एक कार्यक्रम में कहा लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से सचिन सब चीजों का निपटारा करता है वह बेहतरीन है। वह जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो उन पर काफी उम्मीदें टिकी होती हैं और वह जिस तरह से खराब फैसलों का निपटारा करता है वह शानदार है।

वार्न ने कहा कि मैं यह कहना पसंद करूँगा कि मैं 20 वर्ष के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिनके खिलाफ खेला, उनमें सचिन तेंडुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। ग्रीम स्मिथ और राजस्थान रॉयल्स के अन्य खिलाड़ियों के साथ इस अवसर पर शिरकत करने वाले वार्न ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेरिल कलिनन को अपना पसंदीदा शिकार बताया।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया