मंगला गौरी व्रत कैसे करें...

Webdunia
श्रावण माह मे आने वाले प्रति मंगलवार के दिन 'मंगला गौरी व्रत' मनाया जाता है। इस व्रत को मां पार्वतीजी नाम से ही जाना जाता है। पुराणों के अनुसार इस व्रत को करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन व्रत-पूजन करने तथा कथा सुनने-सुनाने का विधान है।

आइए जानते हैं मां पार्वती का यह मंगला गौरी व्रत कैसे करें....



FILE


* इस व्रत के दौरान ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठें।

* नित्य कर्मों से निवृत्त होकर साफ-सुथरे धुले हुए अथवा कोरे (नवीन) वस्त्र धारण कर व्रत करना चाहिए।

* इस व्रत में एक ही समय अन्न ग्रहण करके पूरे दिन मां पार्वती की आराधना की जाती है।

* मां मंगला गौरी (पार्वतीजी) का एक चित्र अथवा प्रतिमा लें।

* फिर - 'मम पुत्रापौत्रासौभाग्यवृद्धये श्रीमंगलागौरीप्रीत्यर्थं पंचवर्षपर्यन्तं मंगलागौरीव्रतमहं करिष्ये।’ इस मंत्र के साथ व्रत करने का संकल्प लेना चाहिए।

- व्रत संकल्प का अर्थ - ऐसा माना जाता है कि, मैं अपने पति, पुत्र-पौत्रों, उनकी सौभाग्य वृद्धि एवं मंगला गौरी की कृपा प्राप्ति के लिए इस व्रत को करने का संकल्प लेती हूं। तत्पश्चात मंगला गौरी के चित्र या प्रतिमा को एक चौकी पर सफेद फिर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित किया जाता है। फिर उस प्रतिमा के सामने एक घी का दीपक (आटे से बनाया हुआ) जलाएं, दीपक ऐसा हो, जिसमें सोलह बत्तियां लगाई जा सकें।

* तत्पश्चात -
' कुंकुमागुरुलिप्तांगा सर्वाभरणभूषिताम्।
नीलकण्ठप्रियां गौरीं वन्देहं मंगलाह्वयाम्..।।
- यह मंत्र बोलते हुए माता मंगला गौरी का षोडशोपचार पूजन किया जाता है। माता के पूजन के पश्चात उनको (सभी वस्तुएं सोलह की संख्या में होनी चाहिए) 16 मालाएं, लौंग, सुपारी, इलायची, फल, पान, लड्डू, सुहाग क‍ी सामग्री, 16 चुडि़यां तथा मिठाई चढ़ाई जाती है।

इसके अलावा 5 प्रकार के सूखे मेवे, 7 प्रकार के अनाज-धान्य (जिसमें गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर) आदि होना चाहिए। पूजन के बाद मंगला गौरी की कथा सुनी जाती है ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Jagannath rath yatra date 2024 : जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 की तारीख व मुहूर्त

ज्येष्ठ माह की अमावस्या कब है, कर लें इस दिन 5 उपाय, होगा कल्याण

Lok sabha election results 2024 : न्यूमरोलॉजी के अनुसार 4 जून 2024 को किसकी बनेगी सरकार

Vastu Tips : यदि घर की दक्षिण दिशा में ये एक कार्य किया तो लक्ष्मी रूठ जाएगी, यमराज होंगे प्रसन्न

बच्चे का नाम रखने की है तैयारी तो जानें क्या है बच्चे के नामकरण संस्कार की सही विधि

सभी देखें

धर्म संसार

कन्याकुमारी का दर्शनीय स्थल, जानें क्या है विवेकानंद रॉक मेमोरियल

गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस, जानें उनकी कहानी

Apara ekadashi : अपरा एकादशी व्रत रखने का क्या है महत्व?

Travel Tips: उत्तराखंड के इस पहाड़ से कर सकते हैं चारों धाम के दर्शन, जानिए कैसे पहुँच सकते हैं यहां

Ganga dussehra 2024: गंगा दशहरा पर गंगा स्नान और पूजा से 10 तरह के पापों से मिलती है मुक्ति