संकष्टी चतुर्थी : मंत्र, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कथा, महत्व और चंद्रोदय का समय

Webdunia
Sankashti Chaturthi 2020
 
आज 5 अक्टूबर 2020, सोमवार को अधिक मास की आश्विन कृष्ण तृतीया है। आज संकष्टी चतुर्थी व्रत भी है। इस दिन भगवान गणेश के मंत्रों का जाप बहुत मंगलकारी साबित हो सकता है। यह एक बेहद खास तिथि है। 
 
महत्व- इस दिन श्री गणेश की उपासना करने का विधान है। इस समय हर कोई कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है, ऐसे में अगर आप भी जीवन में कष्‍टों का अनुभव कर रहे हैं, तो उनके लिए यह दिन बेहद मायने रखता है। 
 
इस दिन चतुर्थी व्रत करके दान-दक्षिणा देने से श्री गणेश समस्त कामनाओं की पूर्ति कर जन्म-मृत्यु के कष्टों का नाश करके दिव्य लोक में स्थान दे देते हैं। संकष्टी चतुर्थी के दिन सूर्योदय से चंद्रोदय होने तक उपवास रखने का नियम है। कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की आराधना सुख-सौभाग्य की दृष्टि से श्रेष्ठ है। इस दिन श्री गणेश का व्रत और पूजन करके आप जीवन की हर तरह की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आइए जानें कैसे करें पूजन- 

पूजन विधि- 
 
* चतुर्थी के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
 
* इस दिन व्रतधारी लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
 
* श्री गणेश की पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर रखें।
 
* तत्पश्चात स्वच्छ आसन पर बैठकर भगवान गणेश का पूजन करें।
 
* फल, फूल, रौली, मौली, अक्षत, पंचामृत आदि से श्री गणेश को स्नान कराके विधिवत तरीके से पूजा करें।
 
* गणेश पूजन के दौरान धूप-दीप आदि से श्री गणेश की आराधना करें।
 
* श्री गणेश को फल, तिल से बनी वस्तुओं, लड्‍डू तथा मोदक का भोग लगाएं औा प्रार्थना करें कि 'ॐ सिद्ध बुद्धि सहित महागणपति आपको नमस्कार है। नैवेद्य के रूप में मोदक व ऋतु फल आदि अर्पित है।'
 
* सायंकाल में व्रतधारी संकष्टी गणेश चतुर्थी की कथा पढ़े अथवा सुनें और सुनाएं।

ALSO READ: Sankashti Chaturthi 2020 : संकष्टी चतुर्थी के दिन पढ़ें यह पौराणिक व्रत कथा
 
* चतुर्थी के दिन व्रत-उपवास रख कर चंद्र दर्शन करके गणेश पूजन करें। 
 
* तत्पश्चात श्री गणेश की आरती करें।
 
* विधिवत तरीके से गणेश पूजा करने के बाद गणेश मंत्र 'ॐ गणेशाय नम:' अथवा 'ॐ गं गणपतये नम: का 108 बार अथवा एक माला करें। 
 
* इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को दान करें। 
 
* इस दिन भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाई जाती है, क्योंकि दुर्वा में अमृत का वास माना गया है। इस दिन श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करने से स्वास्थ  लाभ मिलता है और सभी पापों का अंत होता है। संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए भी यह व्रत बहुत महत्वपूर्ण है। 

गणेश मंत्र - 'ॐ गणेशाय नमः' का जाप 108 बार करना चाहिए। साथ ही गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ लाभदायी साबित होगा। 

ALSO READ: आज संकष्टी चतुर्थी पर श्रीगणेश को चढ़ाएं यह प्रसाद, पढ़ें मंत्र


शुभ मुहूर्त समय- 
 
अमृत काल- सुबह 09.32 मिनट से 11.20 मिनट तक। अभिजित मुहूर्त- 11.46 मिनट से दोपहर 12.33 मिनट तक।

संकष्टी चतुर्थी चंद्रोदय का समय- 
 
आज संकष्टी गणेश चतुर्थी तिथि पर का चंद्रोदय रात्रि 08 बजकर 12 मिनट पर होगा और चंद्र अस्त 06 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 09 बजकर 01 मिनट होगा। 

ALSO READ: श्री गणपति अथर्वशीर्ष : विशेष कल्याणकारी है यह पाठ

ALSO READ: Shri Ganesha aarti : श्री गणेश की 3 आरतियां, यहां पढ़ें एक साथ

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर, इन 2 राशियों के लोगों को होगा नुकसान

जनवरी माह 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल और उत्तरायण का त्योहार कब रहेगा?

टैरो कार्ड्स का ज्योतिष कितना सही है, जानिए रहस्यमयी दुनिया का इतिहास

जय श्री हनुमान चालीसा | Shree Hanuman Chalisa Hindi

सभी देखें

धर्म संसार

Aaj Ka Rashifal: 21 दिसंबर के दिन इन 4 राशियों को मिलेंगे लाभ के अवसर, पढ़ें अपना राशिफल

21 दिसंबर 2024 : आपका जन्मदिन

21 दिसंबर 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

janm dinak se jane bhavishya 2025 : जन्म दिनांक से जानिए कि कैसा रहेगा नया साल 2025

Merry Christmas 2024: क्रिसमस ट्री का रोचक इतिहास, जानें कैसे सजाते थे Christmas Tree

अगला लेख