शाकंभरी नवदुर्गा व्रत प्रारंभ, इस नवरात्रि में कैसे करें पूजन, जानें विधि और मंत्र

WD Feature Desk
HIGHLIGHTS
 
* इस नवरात्रि में देवी शाकंभरी के मंत्र जाप किए जाते हैं। 
* शाकंभरी देवी पूजन की विधि। 
* मंत्र जाप और अनुष्ठान के बारे में जानकारी।
 
Shree Shakumbhari Amba Puja Vidhi : 18 जनवरी 2024, दिन गुरुवार से पौष मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी से शाकंभरी नवरात्रि प्रारंभ हो गया है। गुप्त नवरात्रि की तरह ही यह नवरात्रि भी अत्यंत महत्व की मानी गई है। इस नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक देवी का पूजन और आराधना की जाती है। इस वर्ष पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तथा 18 जनवरी से शुरू हुई से शाकंभरी नवरात्रि का समापन पौष शुक्ल पूर्णिमा को यानी 25 जनवरी को होगा। साथ ही इसी दिन शाकंभरी देवी की जयंती मनाई जाएगी। 
 
आइए यहां जानते हैं मंत्र जाप विधि और पूजन से संबंधित खास मंत्र के बारे में- 
 
कैसे करें मंत्र जाप और अनुष्ठान : शाकंभरी नवरात्रि के दिनों में नित्य 1 माला मंत्र जाप करें। हवन सामग्री में तिल, जौ, अक्षत, घृत, मधु, ईख, बिल्व पत्र, शकर, पंचमेवा, इलायची, समिधा, आम, बेल या जो उपलब्ध हो आदि लेकर हवन करें। इन मंत्रों का अनुष्ठान 10 हजार या 1.25 लाख जप करके दशांस हवन, तर्पण, मार्जन और ब्राह्मण भोजन अवश्य कराएं। 
 
शाकंभरी नवरात्रि के दिनों में आप मां दुर्गा की आराधना तथा निम्न मंत्रों का जाप करके सुखपूर्वक जीवन बिता सकते हैं। अगर आप भी अपने जीवन को धन-धान्य और ऐश्वर्य से परिपूर्ण करना चाहते हैं तो नवरात्रि के दिनों में नीचे लिखे मंत्रों का प्रयोग करके शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं। अगर नौ दिन साधना संभव नहीं हो तो घबराने की कोई बात नहीं, सिर्फ शाकंभरी जयंती के दिन 108 बार इन मंत्रों का जाप अवश्य करें।
 
शाकंभरी देवी के पावरफुल मंत्र-Sakumbari mantra
 
मां देवी शाकंभरी का यह मंत्र प्रसिद्ध है, जो उनके स्वरूप को दर्शाता है- 'शाकंभरी नीलवर्णानीलोत्पलविलोचना। मुष्टिंशिलीमुखापूर्णकमलंकमलालया।।'
 
- 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भगवति अन्नपूर्णे नम:।।'
 
- 'ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धनधान्य: सुतान्वित:। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।।'
 
- 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भगवति माहेश्वरि अन्नपूर्णे स्वाहा।।'
 
पूजा विधि-Devi Shakumbhari Puja Vidhi 
 
- शाकंभरी नवरात्रि के दिन से यानी पौष शुक्ल अष्टमी के दिन से पूर्णिमा तक देवी की आराधना करें।
 
- अष्टमी तिथि के प्रातः जल्दी उठकर दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नानादि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। 
 
- अब पूजा स्थल को साफ-स्वच्छ करके पूजन प्रारंभ करें।
 
- प्रसाद के लिए मिश्री, मेवा, हलवा, पूरी, फल, शाक-सब्जियां आदि एकत्रित करके धोकर रख लें।
 
- सर्वप्रथम श्री गणेश का पूजन करें, तत्पश्चात माता शाकंभरी देवी का ध्यान करें। 
 
- एक लकड़ी की चौकी लेकर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और मां की प्रतिमा अथवा तस्वीर स्थापित करें।
 
- पूजन के पहले माता के चारों ओर ताजे फल और मौसमी सब्जियां रख दें। 
 
- अब उन पर गंगा जल छिड़के तथा शाकंभरी माता की पूजा करें।
 
- शाकंभरी देवी की कथा, चालीसा, स्तुति आदि का वाचन करें।
 
- पूजा के पश्चात आरती करें। देवी के मंत्रों का जाप करें। 
 
- माता को सभी प्रसाद चढ़ाकर सच्चे मन से प्रार्थना करने से जीवन के सभी संकटों का नाश होता है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'वेबदुनिया' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

ALSO READ: श्री शाकंभरी माता की महिमा, पढ़ें पौराणिक कथा

ALSO READ: शाकंभरी नवरात्रि कब से हो रही प्रारंभ, जानें उत्सव की खासियत और पूजा का मुहूर्त

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन का 10वें दिन का शुभ मुहूर्त 2024, विदाई की विधि जानें

Surya in kanya : 16 सितंबर को सूर्य के कन्या राशि में जाने से 4 राशियों के बुरे दिन होंगे शुरू

Bhadrapada purnima 2024: भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, महत्व, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और अचूक उपाय

Dussehra 2024: शारदीय नवरात्रि इस बार 10 दिवसीय, जानिए कब रहेगा दशहरा?

Surya in purva phalguni nakshatra : सूर्य के पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में जाने से 4 राशियों को होगा धन लाभ

सभी देखें

धर्म संसार

Ganesh utsav 2024: गणेश उत्सव के आठवें दिन के अचूक उपाय और पूजा का शुभ मुहूर्त

14 सितंबर 2024 : आपका जन्मदिन

14 सितंबर 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

Shradh paksha 2024: श्राद्ध पक्ष आ रहा है, जानिए कुंडली में पितृदोष की पहचान करके कैसे करें इसका उपाय

Kanya sankranti 2024: कन्या संक्रांति कब है, क्या है इसका महत्व, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

अगला लेख