नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपने पूरे करने को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा भारत : योगी

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2023 (12:31 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सुरक्षित और स्वावलंबी भारत बनाने का जो सपना था, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है।

सोमवार को बोस की जयंती पर लखनऊ में आयोजित एक समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद योगी ने अपने संबोधन में प्रदेशवासियों की ओर से नेताजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हर भारतवासी उनके (नेताजी) सपनों को पूरा करने की दिशा में योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, इस देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जो कार्यक्रम चल रहे हैं, उनमें हर भारतवासी अपने कर्तव्यों का पालन करना शुरू करेगा, तो स्वाभाविक रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजादी के महानायकों के सपने साकार होंगे।

योगी ने कहा कि आज पूरा देश आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है। उन्होंने कहा, देश की आजादी में नेताजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रधानमंत्री ने 2021 में 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने और इसके जरिए पूरे देशवासियों को नेताजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया। आज भारत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति ‘पराक्रम दिवस’ के माध्‍यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोस ने स्पष्ट किया था कि जिन लोगों ने हमारे देश को गुलाम बनाया है, हम उनकी अधीनता स्वीकार नहीं करेंगे और हम किसी भी बड़े पद को ठुकरा सकते हैं और उन्होंने उस समय की सबसे बड़ी आईसीएस की सेवा छोड़ दी।

योगी ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्र भक्ति का भाव पैदा हो और हम सब अपनी राष्ट्रीयता के मार्ग का अनुसरण करते हुए नेशन फर्स्ट (राष्ट्र प्रथम) के इस भाव को सदैव अंगीकार कर सकें, वे (बोस) इस बात के पक्षधर थे।

आजादी की लड़ाई में बोस के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि न केवल भारत के अंदर, बल्कि दुनिया के कई देशों, मसलन जर्मनी, जापान, सिंगापुर में रहकर उन्होंने भारत की आजादी की अलख जगाई और भारत की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज बनाई। कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख लोगों ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Pollution : दिल्ली में जहरीली हवा, स्वास्थ्य के लिए खतरे की चेतावनी

CM योगी का झारखंड सरकार पर तीखा आरोप, राज्य के कुछ हिस्से बने अवैध गतिविधियों के केंद्र

मध्यप्रदेश में 10 IPS अफसरों के तबादले, नर्मदापुरम आईजी के साथ 3 जिलों के एसपी भी बदले

एमपी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IPS अधिकारी हुए इधर से उधर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : CM डॉ. मोहन यादव की ताबड़तोड़ सभा और रोड शो, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

अगला लेख