बच्चों के एग्जाम में पेरेंट्‍स यूं करवाएं तैयारी

WD
शुक्रवार, 5 सितम्बर 2014 (12:57 IST)
सभी स्कूलों में अब पहले टर्म के एग्जाम होने का समय हो गया है और बच्चे पढाई में भी लग गये होंगे लेकिन बच्चे इन दिनों दबाव और तनाव में भी रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें ताकि उनकी परेशानी काफी हद तक दूर की जा सके। ऐसे समय में बच्चों पर खास ध्यान देने की जरुरत है ताकि उनका मनोबल बना रहे और वह एग्जाम में बेहतर मार्क्स ला सकें।  
 
बच्चों के मनोबल बढा़एं  : पेरेंट्स को अपने बच्चो की पढ़ाई को लेकर अक्सर परेशान रहते है और जब भी एग्जाम का समय आता है तो बच्चों के साथ उनकी भी चिंता और बेचैनी बढ़ जाती है। वहीं ऐसे में बच्चो में एग्जाम के डर से भूख और नींद कम होने लगती है। हालाँकि पेरेंट्स को अपने बच्चों का हौसला बढ़ाना चाहिए कि वह हर समय उनके साथ हैं लेकिन इसके अलावा कुछ बातों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। जिसमें सबसे जरूरी बार-बार प्रश्नपत्र पर चर्चा और उनके मार्क्स को लेकर बातें करने से बचना चाहिए। इससे बच्चों का मनोबल कम होता है और वह अपने में विश्वास महसूस नहीं करते हैं।
 
समय नियोजन से करवाएं पढ़ाई : बच्चो को अपने एग्जाम के स्ट्रेस को कम करने के लिए अपने पेरेंट्स की मदद लेनी चाहिए। इसके लिए आप उन्हें अपनी पढ़ाई से सम्बंधित बातों में शामिल कर सकते हैं। साथ ही इन बातों को अपनाकर अपनी परेशानी काम कर सकते हैं।
 
- अपने पेरेंट्स से स्कूल की प्रोब्लेम्स डिस्कस करना चाहिए और हर समस्या से उन्हें अवगत करायें।
- ऐसे लक्ष्य न बनायें जो अवास्तविक हो बजाय इसके आप छोटे टारगेट बनाकर रोज तय सीमा में पढ़ाई करें।
-  अपने साथियो के साथ प्रतियोगिता के दबाव को अपने ऊपर हावी न होने दें। अपने साथियों की सलाह में फर्क करना सीखें और उनकी किसी गलत मंशा में न आयें। 
- अपने पढ़ाई में किये गए अच्छे काम के लिए खुश और गर्व महसूस करें क्योंकि आखिर में आपको खुद को जज करना है और आप ही अपने लिए जवाबदार हैं।
 
Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 96 फीसदी से ज्‍यादा छात्र रहे सफल

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से