Paris Olympics : चक दे इंडिया! भारत ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा, पीआर श्रीजेश शूटआउट में बने टीम की दीवार

WD Sports Desk
रविवार, 4 अगस्त 2024 (15:34 IST)
Paris Olympics 2024 : पूरे 42 मिनट दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भारतीय हॉकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
चार क्वार्टर खत्म होने के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा और नतीजा पेनल्टी शूटआउट में गया। ग्रुप स्टेज में ग्रेट ब्रिटैन ने भारत को कड़ी टक्कर दी। दूसरे क्वार्टर में अमित रोहिदास (Amit Rohidas) को रेड कार्ड दिखाया गया था जिस कारण उन्हें पुरे मैच बाहर रहना पड़ा।  
 
अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे पी आर श्रीजेश (PR Sreejesh) एक बार फिर भारतीय हॉकी की दीवार साबित हुए और 42 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में 4-2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
तारीफ करनी होगी भारतीय डिफेंस की जिसने 36 वर्ष के श्रीजेश की अगुवाई में ब्रिटेन के हर हमले का बचाव करते हुए उसे बढत नहीं बनाने दी। ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने पर मुकाबला शूटआउट में गया।
 
शूटआउट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके। कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया।

<

INDIA QUALIFIED INTO THE SEMI-FINAL OF THE HOCKEY IN PARIS OLYMPICS 

- Down to 10 players, India made a memorable comeback & won in Penalties, hero is PR Sreejesh...!!!! pic.twitter.com/UpvloOm6WC

— Johns. (@CricCrazyJohns) August 4, 2024 >
तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ब्रिटेन को ही हराकर भारतीय टीम अंतिम चार में पहुंची थी। श्रीजेश तोक्यो में कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ भी भारत की दीवार साबित हुए थे और उन्होंने पेरिस ओलंपिक के अब तक के सबसे कठिन मुकाबले में भी अपेक्षाओं पर खरे उतरकर दिखाया।
 
निर्धारित समय में भारत के लिये हरमनप्रीत ने 22वें और ली मोर्टन ने 27वें मिनट में गोल दागा था।
 
रोहिदास को रेड कार्ड मिलने का ब्रिटेन ने फायदा उठाते हुए 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन गोल नहीं कर सके। भारत को जवाबी हमले में 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। यह पेरिस ओलंपिक में उनका सातवां गोल था।
 
ब्रिटेन टीम गेंद पर नियंत्रण में भारत पर लगातार भारी रही और 25वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर उसे वैरिएशन आजमाया लेकिन खाता नहीं खुल सका।

<



 HOCKEY: INDIA storm into SEMIS 

Playing with 10 players, India BEAT Great Britain in a thrilling QF match. #Hockey #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/JSVNI8kLqq

— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2024 >
अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय डिफेंस में पहली बार चूक देखी गई और 27वें मिनट में सर्कल पर से गोल के सामने मिली गेंद को मोर्टन ने गोल के भीतर डाला।

<

 in the Indian goalpost!

Don't miss the thrills of the shootout - LIVE NOW on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema https://t.co/SS4wXi4HYw#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Hockey #JioCinemaSports #Paris2024 pic.twitter.com/QlrMPXWpVs

— JioCinema (@JioCinema) August 4, 2024 >
तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम फिर गेंद पर नियंत्रण के लिये जूझती नजर आई। ब्रिटेन ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया और 36वें मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर फर्लोंग का शॉट श्रीजेश ने बचाया।
 
ब्रिटेन को तीन मिनट बाद आठवां पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर पहला और रिबाउंड दोनों शॉट भारतीय डिफेंडरों ने बचाये । तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में सुमित को ग्रीन कार्ड मिलने से चौथे क्वार्टर के पहले दो मिनट भारत को नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा ।
 
ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर में लगातार हमले बोलने का सिलसिला जारी रखा लेकिन भारत की तारीफ करनी होगी कि दस खिलाड़ियों के साथ उसने गोल नहीं गंवाया।
 
इससे पहले शुरूआती क्वार्टर में भारतीय डिफेंस ने जबर्दस्त मुस्तैदी दिखाते हुए ब्रिटेन के कई हमलों को नेस्तनाबूद किया । दोनों टीमों को पहले 15 मिनट में तीन तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका।
 
इंग्लैंड को पांचवें ही मिनट में रेफरल पर पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास ने जेरेथ फर्लोंग का शॉट बचाया । अगले ही पल मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर जैक वालेर का शॉट भी ओडिशा के इस खिलाड़ी ने बखूबी बचाया।
 
भारतीय टीम 11वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंची जब सुखजीत सिंह गेंद लेकर आगे बढे और हार्दिक सिंह को पास दिया जिन्होंने गेंद मनदीप को सौंपी लेकिन ब्रिटेन के गोलकीपर ओली पेन ने बखूबी बचाव किया।
 
अगले ही मिनट हार्दिक ने शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक को गोल के सामने पास दिया लेकिन उनका निशाना सही नहीं लगा।
 
अगले मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर श्रीजेश चूके लेकिन जरमनप्रीत ने जबर्दस्त चुस्ती दिखाते हुए स्टिक से गेंद रोकी और उधर श्रीजेश ने तुरंत उसे बाहर निकाल दिया।

<

PR Sreejesh 
'THE LEGEND'
'THE WALL'#Olympics #Hockey pic.twitter.com/h0dvVFP09P

— Krishna (@Atheist_Krishna) August 4, 2024 >
भारत को 13वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हरमनप्रीत के तीनों प्रयास विफल रहे।

<

#Paris2024 #Olympics#Hockey Never seen Craig Fulton this emotional.

Tears. What a defensive effort all around.

One of the greatest backs-to-the-wall performances I have seen. And The Wall stood up. https://t.co/72M7yJPzPJ pic.twitter.com/fLRQq8ZcmZ

— Vinayakk (@vinayakkm) August 4, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

कुश्ती के मैट से राजनीति के अखाड़े तक, बजरंग एक नये ‘दंगल’ के लिये तैयार

Paris Paralympics: प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक (Video)

विनेश और बजरंग के राजनीति में जाने पर क्या कहा साक्षी मलिक ने (Video)

चेन्नई में होने वाली सैफ जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारत ने मजबूत टीम की घोषणा की

BGT से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों से डरा हुआ है यह कंगारू बल्लेबाज

अगला लेख