ब्रेक के दौरान घुड़सवारी, भरतनाट्यम और स्केटिंग में हाथ आजमाएंगी मनु भाकर

WD Sports Desk
शनिवार, 17 अगस्त 2024 (15:08 IST)
लगातार अभ्यास के दौरान पिस्टल रिकॉइल से उनके निशानेबाजी वाले हाथ में घाव हो गया लिहाजा ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर अब तीन महीने तक ब्रेक की हकदार है लेकिन यह उनके लिये छुट्टी नहीं होगी।
 
मनु के रूटीन में कोई बदलाव नहीं होगा यानी वह सुबह छह बजे उठकर योग करेंगी। इसके अलावा वह अपने कुछ शौक भी पूरे करना चाहती है जिसमें घुड़सवारी, स्केटिंग, भरतनाट्यम और वॉयलिन का अभ्यास शामिल है।
 
बाईस वर्ष की मनु शुक्रवार को अपने कोच और महान निशानेबाज जसपाल राणा के साथ पीटीआई मुख्यालय आई जहां उन्होंने संपादकों के साथ खुलकर बातचीत की।


ALSO READ: सेना प्रमुख ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय सेना के खिलाड़ियों को किया सम्मानित


 
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु ने कहा ,‘‘ अब मेरे पास ब्रेक है तो मैं फिर से मार्शल आर्ट्स का अभ्यास कर सकती हूं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे पास पहले उतना समय नहनीं था लेकिन अब अपने शौक के लिये समय निकाल सकती हूं। मुझे घुड़सवारी का शौक है , स्केटिंग और फिटनेस वर्कआउट का शौक है। इसके अलावा मैं भरत नाट्यम सीख रही हूं । मुझे भारतीय नृत्य शैलियां पसंद है। वॉयलिन बजाना भी सीख रही हूं।’’
 
मनु ने ‘ छुट्टी’ के लिये अपनी ‘बकेट लिस्ट’ का खुलासा किया तो राणा के चेहरे पर मुस्कान आ गई जिन्होंने घुड़सवारी के लिये मना किया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ फिर उसे एक पीस में लौटना होगा।’’ यह सुनकर मनु हंस पड़ी।
 
राणा ने कहा ,‘‘ उसे स्केटिंग और घुड़सवारी नहीं करनी चाहिये क्योंकि कुछ भी होगा तो वह जिम्मेदार होगी। यह सोचकर कौन घोड़े पर बैठता है कि वह गिर जाएगा।’’
 
मनु ने कहा ,‘‘ मैं ओलंपिक खत्म होने का इंतजार कर रही थी । मुझे घुड़सवारी करनी है। मुझे स्काय डाइविंग, स्कूबा डाइविंग भी करनी है । मैने लंबा इंतजार किया है ।’’

ALSO READ: जो रूट के पास टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने का मौका, कुक से लेकर तेंदुलकर को दे सकते हैं टक्कर
कोच राणा ने कहा ,‘‘ इस चोट की वजह से हम उसे तीन महीने का ब्रेक दे रहे हैं। उसे पिछले आठ महीने से यह घाव है जो अभी तक भरा नहीं है । इसलिये आराम जरूरी है। हमने विश्व कप की घोषणा से बहुत पहले यह फैसला लिया था। इस ब्रेक में वह बस निशानेबाजी नहीं करेगी लेकिन सुबह योग वगैरह सब करेगी।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख