पेरिस ओलंपिक शुरु होने से पहले ही भारत के खिलाफ पक्षपात शुरु, बिना कारण निकाला इस खिलाड़ी को

गोला फेंक एथलीट आभा खटुआ का नाम ओलंपिक दल सूची से गायब होने का रोचक मामला

WD Sports Desk
गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (12:00 IST)
राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी गोला फेंक एथलीट आभा खटुआ ने हाल में परिवार में हुए हादसे के बावजूद ओलंपिक में भाग लेने का फैसला किया था लेकिन उनका नाम पेरिस जाने वाले भारतीय दल से गायब है और अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है कि उनका नाम सूची से क्यों हटा दिया गया।

आभा 11 जुलाई को अपने अन्य साथियों के साथ भारत के ओलंपिक जाने वाले एथलेटिक्स दल के ‘बेस’ तुर्किये के स्पाला के लिए गई थीं। लेकिन अगले ही दिन विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ट्रैक और फील्ड ओलंपिक प्रतिभागियों की सूची में उनका नाम नहीं था।

विश्व रैंकिंग के जरिये पेरिस के लिए क्वालीफाई करने वाली 29 वर्षीय आभा का नाम फिर खेल मंत्रालय द्वारा मंजूर 117 सदस्यीय भारतीय दल से भी नदारद था।

ट्रैक और फील्ड टीम में अब 29 सदस्य हैं जबकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा 30 सदस्यों की घोषणा की गई थी।

अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनका नाम चोट, डोपिंग उल्लंघन या किसी अन्य तकनीकी समस्या के कारण हटाया गया है।आभा से संपर्क करने के प्रयास विफल रहे हैं और अधिकारियों से जब उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवालों को टाल दिया।

एएफआई के एक अधिकारी ने सिर्फ इतना कहा कि महासंघ को इस मुद्दे की जानकारी नहीं है।संपर्क किए जाने पर विश्व एथलेटिक्स के एक अधिकारी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने PTI (भाषा) के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘विश्व एथलेटिक्स लंबे समय से व्यक्तिगत चयन फैसलों पर विशिष्ट टिप्पणी नहीं करता। ’’

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले के पास खुर्शी गांव में एक किसान के घर जन्मी आभा ने पांच साल पहले गोला फेंक में आने से पहले कई तरह के ट्रैक और फील्ड खेलों में हाथ आजमाया।

उन्होंने 11 जुलाई को भारत से रवाना होने से पहले पीटीआई से बात करते हुए खुलासा किया कि हाल में अपनी भाभी (भाई की पत्नी) के निधन के बावजूद वह ओलंपिक में पदार्पण करेंगी।

उन्होंने कहा था, ‘‘इस परिवार में इस हादसे के कारण मुझे झटका लगा। मैं अपने पहले ओलंपिक में भाग ले रही हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने के लिए बहुत बलिदान किये हैं। ’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पेरिस ओलंपिक में जीते आधा दर्जन पदक, ग्लास आधा खाली या भरा

श्रीजेश का उतार-चढ़ाव भरा सफर: बोर्ड में ग्रेस अंक पाने से लेकर 4 ओलंपिक खेलने वाले हॉकी प्लेयर

12 साल बाद बैडमिंटन से नहीं आया एक भी मेडल, पुरुष खिलाड़ियों ने मौका गंवाया

Paris Olympics में गोल करने के भी सरपंच हरमनप्रीत, सर्वाधिक 10 गोल किए

अमन सेहरावत भी थे विनेश फोगाट की तरह Overweight, मैच से पहले सिर्फ 10 घंटे में कम किया 4.5 किलो वजन

सभी देखें

नवीनतम

लगभग खाली स्टेडियम में फ्लॉप बाबर, बांग्लादेश के सामने पस्त पाकिस्तान

1 ओवर में 6 छक्के पड़ने के बाद आयुष बदोनी ने मार दिए 19 छक्के!

किसानों के बीच शंभू बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट, जानें चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा

Golf Tournament : शुभंकर शर्मा ने ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनाई

US Open 2024: बोपन्ना और भांबरी अगले दौर में, बालाजी बाहर

अगला लेख