बाल काटे, खून तक निकाला गया लेकिन एक रात में 50 किलोग्राम तक नहीं पहुंच सका विनेश फोगाट का वजन

WD Sports Desk
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (16:39 IST)
Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics Final : पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है और इसी के साथ विनेश का इस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया है। जिस तरह से उनका इस पेरिस में प्रदर्शन रहा सभी भारतियों को विश्वास था कि विनेश गोल्ड लेकर ही लौटेंगी लेकिन भारत की उमीदें चूरचूर हो गई जब उन्हें यह खबर पता चली।

इस खबर के बाद विनेश की तबियत भी बिगड़ी और उन्हें पेरिस के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऐसे में सभी की सवालों से भरी नजरें कोच और सपोर्टिंग स्टाफ पर थी, सवाल उठने लगे कि इतनी बड़ी बात हो गई फिर उन्होंने कैसे विनेश पर ध्यान नहीं दिया, इसे एक साजिश भी बताया गया। मंगलवार की रात को विनेश फोगाट का वजन 2kg ज्यादा था, सुबह तक उनका वजन 50 किलोग्राम से कम हो सके, इसके लिए कोच और सपोर्ट स्टाफ ने हर तरह के कदम उठाए, लेकिन असफल रहे। विनेश के कोचों ने उनकी मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।


<

#WATCH | Paris: Dr Dinshaw Pardiwala, Chief Medical Officer of the Indian Contingent speaks on Vinesh Phogat's disqualification

He says, "...Her post-participation weight at the end of the semi-finals in the evening was found to be 2.7 kg more than the allowed weight. The team… pic.twitter.com/bG3CBNV2bg

— ANI (@ANI) August 7, 2024 > <

#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने परभारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, "विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली है। मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और… pic.twitter.com/tVdUM5MXKk

< — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024 >
29 वर्षीया विनेश फोगाट ने मंगलवार की सुबह अपना कार्यक्रम शुरू होने से पहले वेट-इन पास कर लिया था, लेकिन रात में उनका वजन 2 किलोग्राम अधिक पाया गया। कोचों ने विनेश का तनाव बढ़ाने के लिए उसे पूरी रात सोने नहीं दिया। उन्होंने 12 घंटे से अधिक समय तक कुछ भी नहीं खाया या पीया और अतिरिक्त वजन कम करने के लिए लगातार जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग करती रहीं।
 
द स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जब सब कुछ विफल हो गया, तो कोचों ने विनेश के बाल काट दिए और "खून निकालने का प्रयास किया, लेकिन उनके प्रयासों से वांछित परिणाम नहीं मिले।"  

<

Vinesh Phogat didn't sleep whole night after reaching final & was working hard to shed extra 2 kg, but missed mark by 100 gram, is now hospitalized.

How do we even recover from this? This is probably the most cruel, shattering, heartbreaking incident in Indian Sports History pic.twitter.com/clsvak1mQR

— sohom (@AwaaraHoon) August 7, 2024 >
ALSO READ: साक्षी ने कहा काश में अपना पदक दे पाती, बजरंग ने विनेश को बताया हिम्मत की गोल्ड मेडलिस्ट
 
इतने सारे उपायों ने विनेश को कमजोर कर दिया। चक्कर आने और कुछ देर के लिए बेहोश हो जाने के बाद उन्हें Olympic Village के अंदर एक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया। बजरंग पुनिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि महिलाओं के लिए वजन कम करना इतना आसान नहीं होता जितना पुरुषों के लिए होता है, जाहिर तौर पर सिर्फ एक रात में 2 किलोग्राम वजन करने की कोशिश करने से विनेश के शरीर में कमी आनी ही थी।

विनेश के शरीर का प्राकृतिक वजन लगभग 56-57 किलोग्राम है और उन्हें 50 किलोग्राम तक वजन कम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। ऐसे में सवाल यह भी आया कि क्या उन्हें रजक पदक भी नहीं मिलेगा जिसकी वे हकदार हैं, तो हम आपको बता दें कि अयोग्य घोषित होने के बाद मेडल नहीं मिल सकता।  
 
अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है।


<

President of the Indian Olympic Association (IOA) PT Usha met Indian wrestler Vinesh Phogat, in Paris, France

She was disqualified today from the Women’s Wrestling 50kg for being overweight.

(Pic source: IOA) pic.twitter.com/eKRCilr2lG

— ANI (@ANI) August 7, 2024 >
ALSO READ: विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद चाचा महावीर फोगाट के निकले आंसू, कहा मेरे पास कोई शब्द नहीं
 
  • मंगलवार 6 अगस्त को सुबह के मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन 49.9kg था 
  • 3 मैच के बाद उनका वजन बढ़कर 52.1kg हुआ 
  • फाइनल मैच से पहले कोई खाना और पानी नहीं दिया गया 
  • रातभर बस वर्कआउट करती रहीं फोगाट 
  • बाल भी काटे गए शरीर से खून भी निकाला गया 
  • जैसे तैसे वजन 50.1kg तक पंहुचा लेकिन 100 ग्राम से टेस्ट फैल हुआ और अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट 


Show comments

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

नवदीप के स्वर्ण और सिमरन के कांस्य ने पैरालंपिक में भारत को 29 पदकों तक पहुंचाया

Duleep Trophy 2024: मानव सुथार के सात विकेट की मदद से भारत सी ने दलीप ट्रॉफी मैच में भारत डी को हराया

Duleep Trophy में ऋषभ पंत ने 34 गेंदो में अर्धशतक जड़ बटोरी सुर्खियां (Video)

रविवार दोपहर को शुरु होगा भारत बनाम चीन हॉकी मैच, यहां देखे

शरद कुमार ने पैरा एथलेटिक्स में भरी ऊंची उड़ान