Dharma Sangrah

उद्धव ठाकरे : प्रोफाइल

Webdunia
उद्धव ठाकरे एक भारतीय राजनेता हैं जो हिन्दू राष्ट्रवादी दल शिवसेना के नेता हैं। वे शिवसेना के संस्थापक अध्यक्ष बालासाहब ठाकरे के बेटे हैं। पहले वे शिवसेना के एक मराठी दैनिक 'सामना' का कामकाज संभालते थे। वे पार्टी की चुनाव संबंधी गतिविधियों में भाग लेते थे। वर्ष 2002 में बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों में पार्टी को सफलता मिली तो उन्हें जनवरी 2003 से पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था।
एक समय पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और पार्टी के प्रमुख नेता नारायण राणे के बीच मतभेद बहुत बढ़ गए तो राणे को पार्टी से निकाल दिया गया। इसके बाद जब उद्धव ठाकरे और राज के बीच मतभेद बहुत बढ़ गए तो वर्ष 2006 में राज ने शिवसेना छोड़कर नई पार्टी बना ली।   
 
जन्म और राजनीतिक करियर : शिवसेना के वर्तमान कार्यकारी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे का जन्‍म 27 जुलाई 1960 को हुआ। वे शिवसेना पूर्वाध्‍यक्ष और सुप्रीमो बाल ठाकरे के पुत्र हैं। 2004 में उन्‍हें शिवसेना का अध्‍यक्ष घोषित किया गया। अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत से पहले उद्धव कला और पर्यावरण में रुचि रखते थे और अभी भी वन्य जीवों के चित्रों को देखकर उनकी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है। वे बहुत अच्छे फोटोग्राफर हैं।
 
इस अलगाव के कारण 2009 के चुनाव में शिवसेना और मनसे के वोट समर्थकों के दो समूहों में बंट गए। अपने राजनीतिक जीवन से इतर उद्धव ठाकरे वाइल्‍ड लाइफ़ फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और इससे जुड़ी प्रदर्शिनयों और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। उनकी कई फोटो बुक्स हैं जो कि राज्य के लोगों, जनजीवन और विरासत से जुड़ी बातों पर प्रकाश डालती हैं। 
 
परिवार : पचपन वर्षीय उद्धव, रश्मि ठाकरे से विवाहित हैं और उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आदित्य ठाकरे हैं और वे युवा सेना के अध्यक्ष हैं जबकि दूसरे बेटे तेजस के बारे में कहा जाता है कि वे अमेरिका में कॉलेज में पढ़ रहे हैं। वे अपने पिता और बड़े भाई की तुलना में प्रचार और जनसम्पर्क से दूर ही रहते हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

पापा, मैं अजित पवार के साथ बारामती जा रही हूं, एयर होस्टेस पिंकी की आखिरी कॉल, भावुक पिता ने क्या बताया

कौन थे अजीत पवार का जेट उड़ाने वाले कैप्टन सुमित कपूर, Learjet का माना जाता था Expert

कौन थीं अजित पवार का प्लेन उड़ाने वाली कैप्टन शांभवी पाठक, 25 साल उम्र में दर्दनाक मौत, कितने साल का था अनुभव, MP से क्या था कनेक्शन, कैसे भरी थी सपनों की उड़ान

क्या था 70,000 करोड़ का सिचाई घोटाला, कैसे जुड़ा था अजित पवार का नाम

अजित पवार की तरह विमान हादसे में गई थी इन दिग्गजों की जान, देखें Photos

सभी देखें

नवीनतम

यूपी में सस्ती और निर्बाध बिजली पर फोकस, प्रदेश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी

उत्‍तर प्रदेश में खेल खेल में बच्चे समझेंगे संविधान, कचरे को रिसाइकल कर बनाया अनोखा संविधान पार्क

महाकाल मंदिर में गैर हिन्दुओं की नो इंट्री, चारधाम की तर्ज पर उठी बैन की मांग

सुरक्षा परिषद : मध्य-पूर्व में अस्थिरता पर बैठक, किन देशों ने क्या कहा?

LIVE: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रपति सहित पीएम मोदी मौजूद

अगला लेख