मंडला लोकसभा सीट पर दांव पर मोदी के मंत्री की प्रतिष्ठा!

विकास सिंह
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (14:45 IST)
मध्यप्रदेश की मंडला लोकसभा सीट प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट है। इस वजह है इस सीट पर मोदी के मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी। मोदी मंत्रिमंडल में शामिल फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार है, जिनका सीधा मुकाबला पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से है।

दांव पर मोदी के मंत्री की प्रतिष्ठा-मंडला लोकसभा सीट पर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में निवास सीट से मोदी मंत्रीमंडल के सदस्य फग्गन सिंह कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा था,लेकिन पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारा है।

ALSO READ: महाराज को जिताने के लिए चुनावी रण में महारानी, गुना में दांव पर सिंधिया घराने की प्रतिष्ठा
मंडला लोकसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते 1996 से 2019 तक सिर्फ एक चुनाव 2009 को छोड़कर लगातार चुनाव में जीत हासिल कर चुके है। सात बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरे है और माना जाता है कि आदिवासी समाज में उनकी गहरी पकड़ है। ऐसे में पार्टी ने आदिवासी वोटर्स के बाहुल्य वाली सीट से एक बार फिर उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने विधानसभा चुनाव में डिंडौरी सीट से जीत हासिल की थी। ऐसे में पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है।

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल मरावी को हराया है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस के कमल सिंह मरावी को 97 हजार 674 वोटों से हराया था। हलांकि पिछले साल के आखिरी में हुए विधानसभा चुनाव में फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में  कांग्रेस उम्मीदवार चैन सिंह ने फग्‍गन सिंह कुलस्ते 10 हजार के करीब वोटों से हराया था। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव में फग्गन सिंह कुलस्ते की पूरी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

ALSO READ: छिंदवाड़ा के रण में कमलनाथ की बहू प्रियानाथ का इमोशनल दांव, अग्निपरीक्षा के समय अपनों ने दिया धोखा
आदिवासी वोटर्स गेमचेंजर-मंडला लोकसभा सीट पर 50 फीसदी से अधिक मतदाता आदिवासी वर्ग से आते हैं और आदिवासी मतदाता ही मंडला सीट पर हार-जीत तय करते है मंडला लोकसभा सीट में शामिल कुल आठ विधानसभा सीटों में से छह विधानसभा सीटें डिंडौरी, शहपुरा, मंडला, निवास, बिछिया व लखनादौन एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। मंडला और डिंडौरी जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले 12 हजार से ज्‍यादा हैं। ऐसे में महिला वोटर्स की भी चुनाव में बड़ी भूमिका है।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

अगला लेख