महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में बना रिकॉर्ड, 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

Webdunia
सोमवार, 4 मार्च 2019 (23:07 IST)
प्रयागराज। महाशिवरात्रि पर सोमवार को कुंभ मेले में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। यह संख्या मेला प्रशासन के अनुमान से कहीं अधिक है। मेला प्रशासन ने 50-60 लाख श्रद्धालुओँ के गंगा और संगम में स्नान करने की संभावना जताई थी। अब तक कुंभ मेले में 24 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।
 
सूचना विभाग ने मेलाधिकारी विजय किरण आनंद का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शाम 6 बजे तक 1.15 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। 15 जनवरी से 3 मार्च तक कुंभ मेले में स्नान करने वाले लोगों की संख्या 22 करोड़ 95 लाख रही। इस तरह से अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि तक यह संख्या 24 करोड़ से अधिक पहुंच गई।
 
रविवार को कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा था कि मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर मेला प्रशासन संगम क्षेत्र पर खास ध्यान दे रहा है, क्योंकि महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ने से ज्यादा से ज्यादा लोग संगम की ओर आएंगे।
 
मेला डीआईजी केपी सिंह के मुताबिक महाशिवरात्रि का मुहूर्त सोमवार की रात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर लगा और इसे देखते हुए श्रद्धालुओं ने तड़के सुबह से ही स्नान करना आरंभ कर दिया।

महाशिवरात्रि पर मेला प्रशासन ने शिव मंदिरों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए। हालांकि मंदिरों में लोगों का भारी रेला लगा है। महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है। इस बार खास संयोग बना है कि महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ी है।
 
उन्होंने कहा कि रविवार की शाम तेज बारिश होने से नगर में ठंड बढ़ गई। इसके बावजूद मेले में आने वाले लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है और कल से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है।  महाशिवरात्रि के स्नान के साथ कुंभ मेला समाप्त हो जाएगा और मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ नगरी में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल

jhulelal jayanti 2025: भगवान झूलेलाल की कहानी

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

जानिए कब शुरू हो रही है केदारनाथ समेत चार धाम की यात्रा

51 शक्तिपीठों में से एक है कोलकाता का कालीघाट मंदिर, सोने से बनी है मां काली की जीभ

सभी देखें

धर्म संसार

23 मार्च 2025 : आपका जन्मदिन

23 मार्च 2025, रविवार के शुभ मुहूर्त

हिंदू नववर्ष पर घर के सामने क्यों बांधी जाती है गुड़ी?

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, बढ़ सकती हैं परेशानियां

29 मार्च को शनि और राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, बचने के 10 उपाय

अगला लेख