Maha Kumbh : श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए रहेगा 7 चक्रीय सुरक्षा घेरा, 10 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

सकुशल घर वापसी का फुलप्रूफ प्लान बनाया

Webdunia
सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (14:23 IST)
Mahakumbhnagar: 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' महाकुंभ में आने वाले 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की सुरक्षा (safety) और उन्हें सुगमता से मेले तक पहुंचाने के साथ ही सकुशल घर वापसी का 'फुलप्रूफ प्लान' (foolproof plan) तैयार किया गया है।
 
7 चक्रीय सुरक्षा घेरा बनाया : आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगले महीने प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस ने मजबूत 7 चक्रीय सुरक्षा घेरा बनाया है जिसमें प्रयागराज पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रयागराज पुलिस कुम्भ मेला पुलिस के लिए बाहरी घेरे का काम करेगी।ALSO READ: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्‍मीद
 
उन्होंने बताया कि इस बाहरी घेरे को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रयागराज पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थायी पुलिस थाने और चौकियां स्थापित की हैं। इसके अलावा पीएसी, एनडीआरएफ, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, बीडीडीएस, एएस चेक टीम मुस्तैदी से तैनात रहेंगी। कुम्भ मेले के दौरान मेला क्षेत्र के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुलिस फोर्स रिजर्व में भी रहेंगी।ALSO READ: Prayagraj Kumbh Mela 2025: प्रयागराज कुंभ में कहां कहां घूमना चाहिए?
 
अब 44 नहीं बल्कि 57 थाने होंगे : सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज पुलिस आयुक्तालय में अब 44 नहीं बल्कि 57 थाने होंगे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डे और अन्य मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस ने नए अस्थायी थाने और चौकियां स्थापित की हैं।
 
10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती : प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बताया कि 13 अस्थायी पुलिस थाने और 23 चौकियां स्थापित की जा रही हैं। साथ ही अर्द्धसैनिक बल, पीएसी, बम निरोधक दस्ता और अन्य बल भी तैनात रहेंगे। आयुक्तालय क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।ALSO READ: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में घूमने का कितना होगा खर्चा?
 
विभिन्न मार्गों को चिन्हित किया गया : पुलिस आयुक्त ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र की तरफ जाने वाले और वापसी के विभिन्न मार्गों को चिन्हित किया गया है। इन्हीं मार्गों पर प्रमुख रूप से अस्थायी थाने और चौकियां स्थापित की गई हैं और अन्य पुलिस बल की तैनाती की जा रही है जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, साथ ही बड़ी तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।
 
उन्होंने बताया कि साथ ही 8 जोन और 18 सेक्टर भी बनाए गए हैं जिनमें क्रमश: अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी प्रभारी बनाए गए हैं।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Happy new year 2025: नए साल की शुरुआत इन मंदिरों में दर्शन करके करें, पूरा साल रहेगा शुभ

Ayodhya: नववर्ष से पहले लगभग सभी होटल बुक, मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन का समय बढ़ाया

2025 में करें राशि के अनुसार लाल किताब के अचूक उपाय और सावधानियां, पूरा वर्ष रहेगा शुभ और सफल

सूर्य का धनु राशि में गोचर, 5 राशियों के लिए शुभ और 7 के रहना होगा सतर्क

Varshik rashifal 2025: वार्षिक राशिफल 2025, जानें आपके भविष्य का पूरा हाल

सभी देखें

धर्म संसार

Prayagraj Kumbh Mela 2025: प्रयागराज कुंभ में कहां कहां घूमना चाहिए?

Tarot Card Predictions 2025: टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा कन्या राशि का भविष्‍य

नए साल की बेहतरीन शुरुआत के लिए आज ही घर से निकाल दें ये चीजें, सारी परेशानी हो जाएगी दूर

Paush Amavasya 2024 : पौष सोमवती अमावस्या का महत्व, पितृदोष से मुक्ति का खास दिन

महाकुंभ 2025 में बच्चों के साथ जा रहे हैं तो जान लें ये जरूरी टिप्स