LIVE: महाकुंभ हादसे के बाद प्रयागराज बॉर्डर सील, हाईवे पर 2.5 लाख से ज्यादा वाहन फंसे, यातायात ठप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 जनवरी 2025 (19:50 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: महाकुंभ 2025 की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। प्रयागराज बॉर्डर सील।  प्रयागराज से सटे 8 जिलों के बॉर्डर सील, वाहनों की आवाजाही पर रोक। हाईवे पर 2.5 लाख से ज्यादा वाहन फंसे, यातायात ठप।  पल पल की जानकारी...


07:55 PM, 29th Jan
महाकुंभ 2025 की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। प्रयागराज बॉर्डर सील। 2.5 लाख वाहन हाईवे पर रुके। प्रयागराज से सटे 8 जिलों के बॉर्डर सील, वाहनों की आवाजाही पर रोक। हाईवे पर 2.5 लाख से ज्यादा वाहन फंसे, यातायात ठप।


02:09 PM, 29th Jan
अमृत स्नान के लिए निकले अखाड़े। शुरू हुआ अमृत स्नान। एक के बाद 13 अखाड़ों से जुड़े साधु संगम पर लगाएंगे डुबकी। 

01:10 PM, 29th Jan
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।
<

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।

— President of India (@rashtrapatibhvn) January 29, 2025 >
उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने वाले अपने नागरिकों की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं। राज्य से महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले लोग टोल-फ्री नंबरों - 1070, 8218867005, 9058441404 पर कॉल करके किसी भी तरह की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

12:24 PM, 29th Jan
महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने कहा, अमृत स्नान शुरू होने वाला है। जो परंपरागत क्रम है उस तरह से यह होगा। पुलिस और प्रशासन सभी अखाड़ों को उनके परंपरागत क्रम में जाने में मदद करेगा। स्थिति नियंत्रण में है। हम आज सुबह की घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। यह लोगों की भारी भीड़ के कारण हुआ। 10 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
 
कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा कि कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें। अमृत स्नान जल्द ही शुरू होने वाला है और यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा। कई घाट विकसित किए गए हैं और लोग सुगमता से वहां स्नान कर रहे हैं।

11:21 AM, 29th Jan
प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए पहुंचे श्रृद्धालुओं की भगदड़ के बाद गाजीपुर स्टेशन से वाराणसी, प्रयागराज को जाने वाली सभी ट्रेनों और वाराणसी के तरफ जाने वाले निजी गाड़ियां, बसों और रोडवेजों को रोक दिया गया है। प्रयागराज में भीड़ का दबाव देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गाजीपुर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

10:24 AM, 29th Jan
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रात: से लगभग 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रात: से ही श्रद्धालुओं के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं। प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है। संतों के साथ भी मेरी बात हुई है, उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान के लिए संगम की तरफ करेंगे। सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं। लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें। संयम से काम लें।
 

09:49 AM, 29th Jan
-अखाड़ा परिषद के संतों से सीएम योगी ने की बात, कुछ ही देर में शुरू हो सकता है अमृत स्नान। 
-संगम में अखाड़ों के लिए खाली कराया जा रहा है मार्ग।  

09:20 AM, 29th Jan
-महाकुंभ क्षेत्र में हालात सामान्य, अखाड़ा परिषद ने बदला स्नान रद्द करने का फैसला, कुछ ही देर में शुरू हो सकता है अमृत स्नान। 
-पीएम मोदी ने तीसरी बार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात। 
-महाकुंभ में भगदड़ पर सीएम हाउस में डीजीपी और एडीजी की बैठक। 
-DDU जंक्शन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन रोकी। 

08:48 AM, 29th Jan
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि अमृत स्नान पर प्रशासन से बातचीत जारी है। देर से ही सही सभी 13 अखाड़े अमृत स्नान के लिए जा सकते हैं। 

07:44 AM, 29th Jan
पीएम मोदी ने एक घंटे में 2 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। 
 

07:17 AM, 29th Jan
-प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया।
-मौनी अमावस्या के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।  

07:14 AM, 29th Jan
यह दर्दनाक हादसा रात 1 बजे मौनी अमावस्या के स्नान से पहले संगम नोज पर हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है? जानें कैसे मनाएं सरस्वती जयंती

gupt navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में कौनसी साधना करना चाहिए?

मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी पर लगाएं इन 5 चीजों का भोग?

जया और विजया एकादशी में क्या है अंतर?

फरवरी 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

सभी देखें

नवीनतम

प्रयागराज में भगदड़ के बाद इस धार्मिक नगरी का रुख कर रहे श्रद्धालु, जानिए कौन सी है ये जगह

कुंभ में भगदड़, PM मोदी और CM योगी को देना चाहिए पद से इस्तीफा

महाकुंभ 2025 में भगदड़ के अगले ही दिन सेक्टर 22 में भीषण आग, कई पंडाल जलकर राख!

Indigo ने किया महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए किराया स्थिर, उड़ानों की संख्‍या भी बढ़ाई

Maha Kumbh stampede: न्यायिक जांच आयोग ने शुरू किया अपना काम, 1 महीने में करेंगे जांच पूरी