महाकुंभ स्नान पर बागेश्वर बाबा के बिगड़े बोल, धीरेन्द्र शास्त्री ने इन हिन्दुओं को बताया देशद्रोही

Webdunia
बुधवार, 29 जनवरी 2025 (13:31 IST)
controversial statement of Bageshwar Baba Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रयागराज महाकुंभ स्नान को लेकर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो हिन्दू महाकुंभ नहीं जाएगा वह देशद्रोही कहलाएगा। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के कारण मौनी अमावस्या के स्नान के मौके पर कई लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ALSO READ: VIP कल्‍चर और जनता की श्रद्धा के बीच ऐसे बेबस होकर हाथ जोड़ रही यूपी पुलिस
 
जो नहीं आएगा, वह पछताएगा : धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जो हिन्दू महाकुंभ में नहीं जाएगा वह पछताएगा। ऐसा व्यक्ति देशद्रोही कहलाएगा। महाकुंभ में अव्यवस्था से जुड़े एक सवाल के जवाब में बागेश्वर बाबा ने कहा कि जिनमें विरोध का कीड़ा नहीं है, उन्हें महाकुंभ में सिर्फ व्यवस्था और आस्था ही नजर आ रही है। जिन लोगों के मन में आस्था नहीं है, उन्हें अव्यवस्था नजर आ रही है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब बागेश्वर बाबा ने इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले भी साध्वियों और कुछ लड़कियों के वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कहा था कि कुंभ अपने मकसद से भटक गया है। ALSO READ: महाकुंभ में भगदड़ से हाहाकार: धक्का मुक्की हो रही थी, बचने का मौका नहीं था, अस्पताल के बाहर रोती महिलाओं का दर्द
<

#WATCH | Prayagraj, UP | Bageshwar Dham Chief Dhirendra Krishna Shastri says, "I took a dip in Sangam along with Parmarth Niketan Ashram Chief Swami Chidanand Saraswati and all our pupils. Nearly 40-50 foreign devotees also took a dip with us... My first dip was for Hindu… https://t.co/mIfyU4qYom pic.twitter.com/VfCOs3pLIH

— ANI (@ANI) January 28, 2025 >
धीरेन्द्र शास्त्री की 5 डुबकियां : धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हमने परमार्थ निकेतन के साधु-संतों और बागेश्वर धाम के सहयोगियों के साथ आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि डुबकी लगाने वालों में 40-50 विदेशी श्रद्धालु भी थे। उन्होंने कहा कि हमने संगम में 5 डुबकी लगाईं। एक हिन्दू राष्ट्र के नाम, दूसरी बागेश्वर धाम के नाम पर, तीसरी डुबकी बागेश्वर धाम के अनुयायियों के लिए लगाई। उन्होंने कहा कि हमने चौथी डुबकी संतों के कल्याण के लिए लगाई, जबकि पांचवीं डुबकी उन लोगों की दीर्घायु के लिए लगाई, जो हमारे धर्म और विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं। ALSO READ: क्या VVIP कल्‍चर से मची भगदड़, महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने लगाया आरोप, कई लोग भटके, मौके पर 100 एंबुलेंस
 
महाकुंभ और गरीबी : मल्लिकार्जुन खरगे के कुंभ में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती, से जुड़े प्रश्न पर प्रतिप्रश्न करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हजयात्रा और चर्च में कैंडल जलाने से भी गरीबी दूर नहीं। वेटिकन जाने से भी गरीबी दूर नहीं होती। शास्त्री ने कहा कि हर जीच गरीबी मिटाने के लिए नहीं होती। ALSO READ: योगी आदित्यनाथ ने बताया, कैसे मची प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़?
 
हम सनातन का पर्चा लहराने आए : बागेश्वर बाबा ने कहा कि हम यहां व्यवस्था लेने नहीं आए हैं। हम तो यहां सनातन का परचम लहराने आए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्था अनूठी और अद्भुत हैं। हम तो यहां अपनी गंगा मैया में डुबकी लगाने आए हैं। उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या के मौके पर संगम और गंगा और 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के डुबकी लगाने की उम्मीद है। मंगलवार को सुबह 9 बजे तक ही 3 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली थी। जबकि, मौनी अमावस्या से एक दिन पूर्व भी 4 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई थी। 
 
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार, जानिए क्या हैं उनके श्रृंगार और महत्व

फरवरी 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

Astrology: क्या होगा जब शनि, बृहस्पति और राहु करेंगे इसी वर्ष अपनी राशि परिवर्तन? तैयार रहें किसी बड़ी घटना के लिए

क्या हैं महामंडलेश्वर बनने के नियम और योग्यता, किस परीक्षा से गुजरने के बाद मिलता है ये पद?

कौन हैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, कैसे तय किया किन्नर अखाड़े की पहली महामंडलेश्वर बनने का सफर

LIVE: महाकुंभ भगदड़ हादसे पर अब तक क्या पता है और अभी क्या चल रहा है

Mahakumbh Stampede: संगम नोज: आस्था का केंद्र कैसे बना हादसे का हॉटस्पॉट, जानें क्यों उमड़ रही है सबसे ज्यादा भीड़

कुंभ मेले में हादसों का क्या है इतिहास, जानिए कब कब मची थी महाकुंभ में भगदड़ और कितने लोगों की गई जान

प्रयागराज महाकुंभ में हादसे से पीएम मोदी दुखी, जानिए क्या कहा?

भीड़ की वजह से महाकुंभ में नहीं जा पा रहे तो इस विधि से घर बैठे पाएं संगम स्नान का पुण्य लाभ