Biodata Maker

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला : कांग्रेस ने मांगा रेलमंत्री का इस्तीफा, घटना को बताया नरसंहार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 16 फ़रवरी 2025 (16:16 IST)
New Delhi Railway Station Stampede : कांग्रेस ने रविवार को मांग की कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस मंच से हमारी एक ही मांग है कि कल हुई घटना को देखते हुए, जो कि एक नरसंहार के समान है, रेलमंत्री को एक मिनट भी अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। 
 
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अगर वैष्णव इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें रेलवे स्टेशन पर कुप्रबंधन के लिए बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों को अच्छी तरह से पता था कि कितने लोग स्टेशन परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और हर घंटे 1500 टिकट बेची जा रही हैं।
ALSO READ: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 लोगों की मौत, कई घायल
श्रीनेत ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुई भीड़ के प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि वहां कोई सुरक्षा बल मौजूद नहीं था, इसलिए लोगों को खुद ही प्रबंधन करना पड़ा, जिसके कारण ऐसी त्रासदी हुई।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि यहां दो हिंदुस्तान हैं जहां एक तरफ राजा अपने दोस्तों को कुंभ में स्नान कराता है तो वहीं दूसरी ओर आम लोग रेलवे प्लेटफॉर्म पर मर रहे होते हैं। श्रीनेत ने कुंभ में जारी अति-विशिष्‍ट व्यक्‍ति (वीआईपी) प्रणाली का भी उल्लेख किया।
 
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस मंच से हमारी एक ही मांग है कि कल हुई घटना को देखते हुए, जो कि एक नरसंहार के समान है, रेलमंत्री को एक मिनट भी अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है। श्रीनेत ने कहा, रेलमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अन्यथा यदि वह इस त्रासदी के लिए अपना इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
ALSO READ: राष्ट्रपति मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर जताया शोक
उन्होंने आरोप लगाया कि रेलमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं और वह केवल नाटक कर रहे हैं तथा मौत का सही आंकड़ा छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया, अश्विनी वैष्णव को एक मिनट भी अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। वह बेशर्मी से अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
 
उन्होंने कहा भारतीय रेलवे और भारतीयों की जिम्मेदारी ऐसे मंत्री के हाथों में नहीं दी जानी चाहिए। रेलमंत्री ऐसा व्यक्ति नहीं हो सकता जो अपनी छवि बनाने में व्यस्त हो और लोगों की मौत को छोटी घटना बता रहा हो तथा वह लोगों के प्रति संवेदना जताने के बजाय मौत के सही आंकड़े को छिपाने का प्रयास कर रहा हो।
 
श्रीनेत ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात जो हुआ वो कोई हादसा नहीं बल्कि एक ‘नरसंहार’ है। वहां का नजारा देखकर दिल दहल गया। उन्होंने कहा कि मन में आस्था और विश्वास लिए अनेक श्रद्धालु कुंभ पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई व्यवस्था नहीं की गई।
ALSO READ: Prayagraj kumbh 2025: यदि प्रयागराज कुंभ नहीं जा पा रहे हैं तो यहां जाएं तीर्थ का पुण्य प्राप्त करने
श्रीनेत ने कहा कि घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान सुनकर उनकी रूह कांप गई और उन्होंने बताया कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को कुली लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर पुलिस प्रशासन या एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं थी और अस्पताल में लाशों का ढेर लगा हुआ था। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया, श्रद्धालुओं के इस नरसंहार के लिए कौन जिम्मेदार है? (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Mahavir Nirvan Diwas 2025: महावीर निर्वाण दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें जैन धर्म में दिवाली का महत्व

Diwali Muhurat 2025: चौघड़िया के अनुसार जानें स्थिर लग्न में दीपावली पूजन के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

Bhai dooj 2025: कब है भाई दूज? जानिए पूजा और तिलक का शुभ मुहूर्त

Govardhan Puja 2025: अन्नकूट और गोवर्धन पूजा कब है, जानिए पूजन के शुभ मुहूर्त

Diwali Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली पर कौन सी चीजें घर से निकालें तुरंत?, जानें 6 टिप्स

सभी देखें

नवीनतम

दुनिया जानेगी प्रयागराज महाकुंभ की रणनीति, 19 मार्च को होगा शिखर सम्मेलन

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

प्रयागराज महाकुंभ में यह नाविक परिवार बना महानायक, 130 नावों के जरिए कमाए 30 करोड़ रुपए

कुंभ से वापसी पर क्या है लोगों की बीमारी का कारण? जानिए उपचार के तरीके

महाकुंभ के समापन के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया संगम स्नान