Mahakumbh में भड़के श्रद्धालु, तोड़े बेरिकेड्‍स, पुलिस से धक्कामुक्की, SDM की गाड़ी फोड़ी

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (00:21 IST)
mahakumbh devotees angry over closure of pontoon bridge sdms car vandalized  : महाकुंभ मेले में चारों तरफ का रास्ता बंद होने के चलते श्रद्धालु नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा करते हुए सरकारी गाड़ी और बेरिकेड्‍स तोड़ दिए। पुलिस भारी संख्या में भीड़ को देखकर कुछ नहीं कर पाई। सोमवार को पैदल श्रद्धालुओं संगमतट पर डुबकी लगाने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पांटून पुल बंद कर दिए गए, जिस पर श्रद्धालु उग्र हो गए। महाकुंभ मेला मार्ग पर 7 नंबर पीपे के पुल के पास पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोका तो वे हंगामे पर उतर आए और तोड़फोड़ कर दी। बमुश्किल पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया है।
ALSO READ: Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर दुनिया रह जाएगी दंग, टूट जाएगा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड, जानें क्या इंतजाम
दूरदराज से मौनी अमावस्या पर भक्त तीर्थराज प्रयाग संगम स्नान के लिए आ रहे है। स्नान करने के लिए श्रद्धालु झूंसी से संगम की तरफ बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उस मार्ग पर पढ़ने वाले 30 पुलों को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया था। पुल बंद देखकर पांटून पुल पर लगे सुरक्षाकर्मियों श्रद्धालुओं की कहासुनी हो गई।
उत्तेजित श्रद्धालुओं ने सेक्टर 20 में जमकर हंगामा करते हुए वहां लगे बेरिकेड्‍स और एसडीएम की गाड़ी तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। जैसे ही यह सूचना पुलिस-प्रशासन को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को समझाया कि अनहोनी न हो उसके लिए पुल बंद किए गए हैं। लेकिन श्रद्धालु जल्दी-जल्दी पुल पार करते हुए आगे बढ़े। इसके चलते पुल का कुछ हिस्सा दरक गया। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। फिलहाल कुंभ मेला प्रशासन ने 13,14 और 15 नम्बर का पुल खोल दिया है। 

सम्बंधित जानकारी

गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल

jhulelal jayanti 2025: भगवान झूलेलाल की कहानी

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

जानिए कब शुरू हो रही है केदारनाथ समेत चार धाम की यात्रा

51 शक्तिपीठों में से एक है कोलकाता का कालीघाट मंदिर, सोने से बनी है मां काली की जीभ

दुनिया जानेगी प्रयागराज महाकुंभ की रणनीति, 19 मार्च को होगा शिखर सम्मेलन

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

प्रयागराज महाकुंभ में यह नाविक परिवार बना महानायक, 130 नावों के जरिए कमाए 30 करोड़ रुपए

कुंभ से वापसी पर क्या है लोगों की बीमारी का कारण? जानिए उपचार के तरीके

महाकुंभ के समापन के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया संगम स्नान