rashifal-2026

ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर फूटा अयोध्या के संतों का गुस्सा, बोले- बुद्धि हो गई भ्रष्ट

संदीप श्रीवास्तव
बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (17:21 IST)
Controversial statement of Mamta Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर दिए विवादित बयान को लेकर साधु-संतों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। ममता ने यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए की, जिसमें उन्होंने कहा कि महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' बन गया है। ममता ने भगदड़ की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर सनातन पऱ अभद्र टिप्पणी की, जिसका अयोध्या के साधु-संतों ने प्रबल विरोध किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन और मुख्‍यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ बन गया है। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी लोगों को कुंभ में खास सुविधाएं दी जा रही हैं, वहीं गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। ममता बनर्जी ने दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ' बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया। ममता ने यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 'मृत्यु कुंभ' बन गया है। जिसके बाद अयोध्या के साधु-संतों ने ममता की सनातन विरोधी टिप्पणी का प्रबल विरोध किया। अयोध्या के बड़ा भक्त माल स्थान के महंत अवधेश दास ने कहा कि ममता बनर्जी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। सनातन पर आक्रमण करने की राजनीतिक लोगों की एक बहुत बड़ी गैंग है जो केवल सनातन पर आक्रमण करते हैं। सनातन, सनातन है, जिसका कोई आदि नहीं, अंत नहीं, उसी का नाम है सनातन। सनातन  पर आक्रमण करके मुसलमानों को खुश करने की राजनीतिक लोगों की एक दृष्टि बन गई है, कि सनातन पर आक्रमण करेंगे तो मुस्लिम हमसे आकर्षित होगा, ईसाई हमसे आकर्षित होगा और ये ऐसा करके सनातन का अपमान कर रहे हैं। सनातन धर्मावलंबी अब इस बात को भलीभांति समझने लगे हैं कि जो सनातन का अपमान करेगा वो इस देश में सत्ता पर रह नहीं सकेगा और ये सोच अब सनातनियों की बनती जा रही है कि सनातन पर आक्रमण करने वालों का किसी प्रकार का सहयोग नहीं करना है। अयोध्या के आचर्या मंदिर के महंत विवेक आचारी ने कहा कि ममता बनर्जी जैसी मुख्यमंत्री से उम्मीद ही क्या की जा सकती है जिन्होंने कभी सनातन को माना नहीं, भगवान श्रीराम को माना नहीं, जिसने जय श्रीराम का नारा लगा दिया उसको जेल भेज दिया और जिसको सनातन के विषय में ज्ञान नहीं है। महाकुंभ सनातन का एक ऐसा महापर्व है, जिसमें सनातन ने पूरी ताकत दिखाई और पचास करोड़ से अधिक हिन्दुओं ने उस आस्था में डुबकी लगाई है। उन्होंने कहा कि कितनी ओछी मानसिकता है ऐसी मुख्यमंत्री की, जिसने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा है, इससे गंदी बात और कुछ हो नहीं सकती। भगवान ममता बनर्जी को इसका दंड देंगे, हम क्या कहें, अयोध्या के संत नागा रामलखन दास ने कहा कि समुद्र मंथन हुआ, उसमें अमृत निकला था। उस अमृत को देवताओं में बांटने के लिए भगवान लेकर चले और चार जगह प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार, चार जगह अमृत कलश रखा गया और वहां एक बूंद अमृत गिरा इसलिए वहां पर 12 साल में कुंभ लगता है। प्रयागराज में छह साल में अर्धकुंभ, 12 साल में कुंभ लगता है, ये कुंभ है, जहां स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसलिए लोग स्नान करते हैं। उन्होंने ममता बनर्जी के लिए कहा कि जैसी जिसकी आत्मा होगी, वैसा बोलेगा, ममता बनर्जी धार्मिक नहीं हैं, इसलिए वे अपने हिसाब से बोल रही हैं, कोई मुस्लिम अपने हिसाब से बोलेगा, लेकिन जितने भी हिन्दू विचारधारा के लोग हैं, वो जानते हैं कि कुंभ का मतलब है मोक्ष की प्राप्ति करना। अयोध्या के ही संत प्रभु दास ने कहा कि कुम्भ तो आस्था का केंद्र है, अनादिकाल से चला आ रहा है, ऋषियों क़ी परंपररा है, प्रयागराज के स्नान का तो अनादिकाल से महत्व चला आ रहा है, यदि सनातन धर्म नहीं रहेगा तो सब खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ममता के बयान का प्रबल विरोध करना चाहिए।
अयोध्या

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Lal Kitab Kanya rashi upay 2026: कन्या राशि के जातकों के लिए लाल किताब के अचूक उपाय, शनि से रहना होगा सतर्क

Horoscope 2026: नया साल आपकी किस्मत कैसे बदलेगा? जानें महत्वपूर्ण मौके, चुनौतियां और उपाय (वार्षिक राशिफल 2026)

Meen Rashi 2026: मीन राशि का राशिफल: शनि और राहु से रहें बचकर, गुरु करेंगे भविष्य तय

बृहस्पति का पुन: मिथुन राशि में होने वाला है गोचर, 12 राशियों की बदल जाएगी किस्मत

Trigrahi yog: वृश्चिक राशि में बना त्रिग्रही योग, 5 राशियों के लिए है बहुत ही शुभ समय

सभी देखें

नवीनतम

दुनिया जानेगी प्रयागराज महाकुंभ की रणनीति, 19 मार्च को होगा शिखर सम्मेलन

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

प्रयागराज महाकुंभ में यह नाविक परिवार बना महानायक, 130 नावों के जरिए कमाए 30 करोड़ रुपए

कुंभ से वापसी पर क्या है लोगों की बीमारी का कारण? जानिए उपचार के तरीके

महाकुंभ के समापन के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया संगम स्नान