क्या 5 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे PM मोदी, मौनी अमावस्या पर हादसे के बाद VIP culture पर उठ रहे हैं सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (00:08 IST)
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संगम में डुबकी लगाने वाले हैं। प्रधानमंत्री 5 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक पीएम मोदी महाकुंभ में करीब 4 घंटे रहेंगे। हालांकि इसकी आधिकाकि पुष्टि नहीं हुई है। मौनी अमावस्या को मची भगदड़ के बाद महाकुंभ में VIP culture को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद वीआईपी कल्चर पर सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष लगातार केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साध रहा है। मौनी अमावस्या को मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हो गए थे। 
ALSO READ: कुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं के प्रसाद में दरोगा ने फेंकी राख, दरोगा सस्पैंड
रद्द हो सकता है दौरा : हालांकि सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज का दौरा रद्द भी कर सकते हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कथित तौर पर 1 फरवरी को महाकुंभ में उत्सव में शामिल होंगे। इसके अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी भव्य मेले में भाग लेने के लिए 10 फरवरी को प्रयागराज जाने की योजना बना रही हैं। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को पहुंचेंगे। देश के बड़े नेताओं के दौरे को लेकर उच्च स्तरीय तैयारी है लेकिन हादसे के बाद वीआईपी मूवमेंट को सुचारू तरीके से लागू कराना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। 
 
उपराष्ट्रपति के साथ 73 देशों के डेलीगेट्स : अभी हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में स्‍नान किया था। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने परिवार संग संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। जगदीप धनखड़ ने 1 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाऊंगा और राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित करने का संकल्प लूंगा। यह मेरे लिए गर्व का पल होगा। मीडिया खबरों के मुताबिक जगदीप धनखड़ लगभग पांच घंटे मेला क्षेत्र में रहेंगे। सबसे पहले संगम में डुबकी लगाएंगे और फिर त्रिवेणी घाट पर पूजन करेंगे। इसके बाद अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर भी जाएंगे। उनके साथ 73 देशों के डेलीगेट्स भी रहेंगे।
ALSO READ: महाकुंभ 2025 में भगदड़ के अगले ही दिन सेक्टर 22 में भीषण आग, कई पंडाल जलकर राख!
वीआईपी व वीवीआईपी पर लगा प्रतिबंध : महाकुंभ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अमृत स्नान और सभी प्रमुख स्नान पर्वों पर विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी व वीवीआईपी) के प्रोटोकॉल पर प्रतिबंध लगा दिया है। महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि अब मेले में कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा।
 
सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत स्नान और प्रमुख स्नान पर्वों पर तथा इसके समीप की तिथियों पर मेला प्रशासन किसी प्रकार का वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं करेगा।
 
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेला-2025 के प्रारंभ में ही योगी सरकार ने अमृत स्नान और प्रमुख स्नान पर्वों पर तथा उसके एक दिन पहले और एक दिन बाद की तिथियों पर विशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन रोकने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था। बयान के मुताबिक, इस पहल से आम श्रद्धालु विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने के कारण होने वाली असुविधा से चिंता मुक्त होकर मेला क्षेत्र में घूम फिर सकेंगे।
 
ऐसे में, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि को और इसके एक दिन पहले एवं एक दिन बाद तीर्थराज प्रयागराज में आवागमन के इच्छुक विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों को प्रोटोकॉल नहीं मिल सकेगा। सरकार के मुताबिक, सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वीआईपी एवं वीवीआईपी के आवागमन को लेकर एक सप्ताह पहले ही सूचना उपलब्ध करानी होगी। इनपुट भाषा  Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है? जानें कैसे मनाएं सरस्वती जयंती

gupt navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में कौनसी साधना करना चाहिए?

मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी पर लगाएं इन 5 चीजों का भोग?

जया और विजया एकादशी में क्या है अंतर?

फरवरी 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

सभी देखें

नवीनतम

विपक्ष ने की महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा की मांग, रक्षामंत्री की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक

सलाम करिए इनको, महाकुंभ में श्रद्धालुओं को बचाने के लिए खुद कुर्बान हो गए SI अंजनी राय

Maha Kumbh stampede : मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद बसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए योगी सरकार कितनी तैयार

प्रयागराज में भगदड़ के बाद इस धार्मिक नगरी का रुख कर रहे श्रद्धालु, जानिए कौन सी है ये जगह

कुंभ में भगदड़, PM मोदी और CM योगी को देना चाहिए पद से इस्तीफा