कुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं के प्रसाद में दरोगा ने फेंकी राख, दरोगा सस्पैंड

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (23:59 IST)
Prayagraj Mahakumbh : Prayagraj Mahakumbh : प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है। दूरदराज से आए तीर्थयात्री संगम तट तक पहुंचने के लिए घंटों सड़क पर इंतजार कर रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज के लोगों ने दिल बड़ा करते हुए भोजन की व्यवस्था की है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का दरोगा श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भोजन में बालू-राख डाल देता है। आलाधिकारियों ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच बैठा दी है और तत्काल प्रभाव से भोजन खराब करने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया है। 

दूरदराज से आए तीर्थयात्री संगम तट तक पहुंचने के लिए घंटों सड़क पर इंतजार कर रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज के लोगों ने दिल बड़ा करते हुए भोजन की व्यवस्था की है। सामाजिक संगठन सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्रिवेणी में स्नान करने आए भक्तों के लिए भोजन व्यवस्था कर रहे हैं।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का दरोगा श्रद्धालुओं के लिए बन रहे भोजन में बालू-राख डाल देता है। दरोगा की दबंगई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरोगा का यह रवैया देखकर पुलिस महकमा सकते में है। आलाधिकारियों ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर जांच बैठा दी है और तत्काल प्रभाव से भोजन खराब करने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया है।

इस वीडियो पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख/ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, उनके सद्प्रयासों के ऊपर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है। जनता संज्ञान ले! कुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृतस्नान करने आए श्रद्धालुओं का दबाव अधिक होने के चलते भगदड़ हो गई थी।

बुधवार को भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में श्रद्धालुओं के वाहनों को रोका जा रहा है, सड़कों पर लंबी कतारें लग गई हैं, घंटों से वह जाम में फंसे हुए हैं। ऐसे में वाहनों में भूखे-प्यासे श्रद्धालुओं को सामाजिक संगठन भोजन-पानी उपलब्ध करवा रहे हैं।
ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh 2025: 45 दिन चलेगा महाकुंभ, जानें शाही स्नान के अलावा कब कर सकते हैं स्नान, नोट कर लें डेट्स और शुभ मुहूर्त
प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर सोरांव मलाक चतुरी गांव के निकट वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की थी। भूख से बेहाल श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, भट्टी पर तीन बड़े पतीलों में प्रसाद बन रहा था। इस दौरान पुलिस की एक टीम भंडारे में पहुंचती है और ग्रामीणों से भंडारा हटाने के लिए कहती है।

पुलिस का कहना था कि भंडारे के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों का इंकार पुलिस को अच्छा नहीं लगा और अचानक से सोरांव थाने दरोगा ने पतीले में तैयार भोजन के ऊपर बालू और राख डालकर भोजन नष्ट कर दिया।
ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ के दौरान 6 दिन में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, नरसिंहानंद ने आचार्यों पर लगाया वैभव दिखाने का आरोप
दरोगा की यह हरकत देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। दरोगा की इस करतूत का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने सोरांव थाना प्रभारी को किया निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है? जानें कैसे मनाएं सरस्वती जयंती

gupt navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में कौनसी साधना करना चाहिए?

मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी पर लगाएं इन 5 चीजों का भोग?

जया और विजया एकादशी में क्या है अंतर?

फरवरी 2025 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

सभी देखें

नवीनतम

विपक्ष ने की महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा की मांग, रक्षामंत्री की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक

सलाम करिए इनको, महाकुंभ में श्रद्धालुओं को बचाने के लिए खुद कुर्बान हो गए SI अंजनी राय

Maha Kumbh stampede : मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद बसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए योगी सरकार कितनी तैयार

प्रयागराज में भगदड़ के बाद इस धार्मिक नगरी का रुख कर रहे श्रद्धालु, जानिए कौन सी है ये जगह

कुंभ में भगदड़, PM मोदी और CM योगी को देना चाहिए पद से इस्तीफा