बादल परिवार को सत्ता से बेदखल करने आया हूं : सिद्धू

Webdunia
रविवार, 22 जनवरी 2017 (15:34 IST)
अमृतसर पूर्व (अमृतसर)। अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर इस बार सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने के बाद पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू इस सीट से चुनावी समर में हैं और इस दावे के साथ मैदान में डटे हैं कि उनका मिशन 'पंजाब बचाओ' है और वे राज्य को लूटने वाले बादल परिवार को सत्ता से बेदखल करने का इरादा रखते हैं।
 
53 वर्षीय सिद्धू के इस सीट से मैदान में उतरने से अन्य उम्मीदवार उनके साये में छिप गए-से लगते हैं जिसमें भाजपा के जिला प्रमुख एवं पार्टी के पार्षद राजेश कुमार हनी शामिल हैं। हनी ने 2007 और फिर 2012 में नगर निकाय चुनाव जीता था। इस सीट से चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों में 5 निर्दलीय शामिल हैं। आप के सरबजोत सिंह इस सीट से मैदान में हैं जबकि बसपा से तरमेस सिंह और भाकपा ने बलदेव सिंह को टिकट दिया है।
 
अमृतसर पूर्व सीट को साल 2012 में अमृतसर उत्तर सीट से निकाला गया था और इस सीट पर 1,52,413 मतदाता हैं जिनमें 81,240 पुरुष और 71,173 महिला मतदाता शामिल हैं। पवित्र शहर अमृतसर के अन्य हिस्सों की तरह यह क्षेत्र भी भीषण ठंड से प्रभावित है हालांकि सिद्धू अपनी कहावतों और उक्तियों से लोगों में गर्माहट लाने का प्रयास कर रहे हैं।
 
भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने और इस सीट से चुनाव लड़ने वाले सिद्धू अपनी चुनावी सभाओं में बादल परिवार पर करारा प्रहार कर रहे हैं और 'भाग बादल भाग, कुर्सी खाली कर' जैसे जुमलों का प्रयोग कर रहे हैं। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख