सिद्धू बताएं उन्होंने अमृतसर के लिए क्या किया : बादल

Webdunia
रविवार, 22 जनवरी 2017 (08:48 IST)
अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा है कि सिद्धू दंपत्ति बताएं कि दोनों ने अमृतसर के लिए क्या किया है।
 
अमृतसर पूर्व हल्के में अकाली प्रत्याशी राजेश हनी और अमृतसर सेंट्रल के प्रत्याशी तरुण चुघ के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि सिद्धू बताए कि वह ढाई साल पहले कहां थे। उन्होंने अमृतसर के लोगों के बजाए मुंबई में पैसा कमाई को अहमियत क्यों दी।
 
उन्होंने कहा कि सिद्धू पहले भाजपा को अपनी मां और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को अपना राजनीतिक गुरु बताते थे लेकिन महज तीन साल में ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को अपनी मां पार्टी बना लिया और फिर कांग्रेस को उनकी मां पार्टी हो गई। यह चरित्र अपनी तीन मां बदलने वाले इंसान का है।
 
बादल ने लोगों को सिद्धू के असली चेहरे को गौर से समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पहले वह मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अपना पिता बताया करते थे। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वह अमृतसर लोक सभा सीट शिरोमणि अकाली दल के समर्थन के बिना जीत ही नहीं सकते थे। मगर आज उन्हें शिअद में ही बुराईयां नजर आने लगी हैं।
 
उन्होंने कहा कि दरअसल सिद्धू को खुद को ऊंचे दामों पर बेचने की पुरानी आदत है। अब कांग्रेस ने उन्हें खरीदा है। उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब में सिर्फ 20 दिनों के लिए हैं और उसके बाद वह चार फरवरी को ही मुंबई लौट जाएंगे। (वार्ता) 
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

अकोला महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर, धारा 144 लागू

भोजशाला सर्वेक्षण के दौरान GPS और रडार मशीन का इस्तेमाल, हिंदू पक्ष का दावा

श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, शाहजहांपुर में 11 लोगों की मौत

गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ Remal, 120 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

Rajkot gaming zone fire : वेल्डिंग और 2500 लीटर डीजल से तबाही, 30 सेकंड में सब कुछ खाक

अगला लेख