नरपत सिंह राजवी की मुश्किलें बढ़ाएंगे बागी, BJP नेताओं के भी इस्तीफे

Webdunia
गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (02:00 IST)
Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में चित्तौड़गढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित कई नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने मौजूदा विधायक आक्या का टिकट काटकर राजवी को देने के बाद आक्या ने बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव में ताल ठोक दी।
 
आक्या ने बताया, हमने कल भी नामांकन के अंतिम समय तक संगठन के सम्मान में  चित्तौड़गढ सीट पर टिकट बदलने की प्रतीक्षा की लेकिन टिकट नहीं बदला गया, अब चुनाव लड़ना ही है जिसे देखते हुए मेरे  सहित मेरे साथ चुनाव में लगे कुल 34 नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जिलाध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट को भेज दिए हैं।
 
आक्या ने बताया कि इससे पूर्व भी करीब तीन हजार पार्टी सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं। आज इस्तीफे देने वाले बड़े नामों में  उनके अलावा पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह खोर, पूर्व  सभापति सुशील शर्मा, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, पूर्व प्रधान प्रवीणसिंह राठौड़ एवं पूर्व न्यास अध्यक्ष सुरेश झंवर जैसे नाम शामिल हैं।
 
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक नरपत सिंह राजवी के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने आते ही जनता को सबक सिखाने और अब कल की सभा में आई भीड़ को दो पांच सौ रुपए की कच्ची बस्ती भीड़ बताकर विधानसभा के लोगों का अपमान किया है।
 
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत पर पिछले पांच वर्षों में धर्म की जमीनें खुर्द बुर्द करने सहित भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले समय में वह कांग्रेस प्रत्याशी के भ्रष्टाचार का कड़ी दर कड़ी खुलासा करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने चित्तौड़गढ़ से मौजूदा विधायक आक्या का टिकट काटकर राजवी को देने के बाद आक्या ने बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव में ताल ठोक दी। (एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख