Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शांति धारीवाल को पैसे लौटा रही थी महिला, वायरल वीडियो पर बवाल

हमें फॉलो करें शांति धारीवाल को पैसे लौटा रही थी महिला, वायरल वीडियो पर बवाल
, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (11:31 IST)
Rajasthan election news : राजस्थान में एक महिला के राज्य सरकार में मंत्री शांति धारीवाल को कुछ पैसे लौटाने की कोशिश करते हुए दिखाने वाले 2 वीडियो सामने आए हैं, जिससे विवाद पैदा हो गया है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोटा में मंगलवार को चुनावी रैली में वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नकदी वोट खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थी।
 
महिला को एक वीडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना गया कि भैया ने उन्हें 25,000 रुपए दिए थे, जिस पर मंत्री के एक सहयोगी ने उसे रोका और कहा कि इस समय यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है?

इस पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि कोटा के कुन्हाड़ी में जनसंपर्क के दौरान धारीवाल जी द्वारा महिला को 25000 रुपए दिए गए परंतु महिला ने रुपए लौटा दिए। महिलाओं को यह पैसे नहीं सम्मान और न्याय चाहिए। धारीवाल वही है जिसने बलात्कार को जायज ठहराया था। आज महिलाओं ने कांग्रेस मुक्त कोटा का मन बना लिया है।
 
बाद में, महिला का एक और वीडियो मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें उसे यह स्पष्ट करते हुए सुना गया कि यह पैसा वोट के लिए नहीं था।
 
इस वीडियो में वह यह कहती हुई सुनाई दी कि पैसा मंदिर के लिए मूर्तियां खरीदने के लिए था। उन्होंने हमें 25,000 रुपए दिए जबकि 25,000 रुपए और चाहिए थे। वोट के लिए पैसे नहीं दिए गए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ की हार-जीत पर लगी 10 लाख रुपए की शर्त?