राजस्थान में जीत के अपने-अपने दावे

-मुकेश बिवाल, जयपुर से

Webdunia
बुधवार, 30 अक्टूबर 2013 (18:12 IST)
राजस्थान चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राज्य के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी जीत के दावे-प्रतिदावे कर कर रहे हैं। भाजपा जहां सर्वेक्षणों को आधार बनाकर अपनी जीत तय मान रही है तो वहीं कांग्रेस चुनाव से पूर्व जनता को दी गई सुविधाओं के भरोसे अपनी जीत की आस लगा रही है।

सट्‍टा बाजार के मुताबिक राजस्थान में भाजपा सत्ता में आ रही है, वहीं ज्योतिषी भी भाजपा की जीत की भविष्यवाणियां कर रहे हैं। दोनों ही पार्टियां फिलहाल टिकट वितरण में उलझी हैं। टिकट फाइनल होने के बाद राज्य में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा। लोग चाय-पान की दुकानों पर राजनीतिक घटनाओं पर चटखारे ले रहे हैं। हालांकि राजनीतिक हलकों में यह भी माना जा रहा है कि जो भी पार्टी जमीनी और जनता में लोकप्रिय उम्मीवदारों को टिकट देगी, बाजी उसके पक्ष में जा सकती है।

एक बात तय है कि इस बार मुकाबला कांटे का है। कांग्रेस ने चुनावी साल में जनता के लिए कई योजनाएं लागू कीं साथ ही आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले शिलान्यास और उद्‍घाटनों का धुआंधार दौर चला। इन शिलान्यासों पर न सिर्फ विरोधी दल बल्कि जनता ने भी सवाल उठाए कि ये सरकार चार साल तक क्या कर रही थी।

दूसरी ओर भाजपा में मोदी फैक्टर को जोर राजस्थान के मतदाता पर दिखने लगा है। साथ ही पूर्व मुख्‍यमंत्री और वर्तमान में भाजपा की अध्यक्ष वसुंधरा सत्ता में वापसी को लेकर विश्वस्त दिखाई दे रही हैं। वसुंधरा की रैली और सभाओं में काफी भीड़ दिखाई दे रही है। कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारक राहुल गांधी की सभाएं कराई हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि दावे भले ही कितने भी हों, लेकिन मुकाबला बराबरी का है। आखिरी समय में ऊंट किस करवट बैठ जाए, कोई नहीं कह सकता।

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स