जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में 41 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी जांच संयुक्त संसदीय कमेटी से कराने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को यहां प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान पुलिस अकादमी के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।
उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला राफेल सौदे में हुआ है। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे की पोल खुलकर सबके सामने आ गई है।
राहुल गांधी ने जब सबसे पहले यह मामला उठाया तो भाजपा नेताओं ने इस मामले में पूरे देश को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन अब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद साफ हो गया कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से अनिल अंबानी की मिलीभगत से भाजपा सरकार ने इस बड़े घोटाले को अंजाम दिया।
उन्होंने मांग की कि सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री सामने आकर इस मामले में जवाब दें। इससे पूर्व आज जयपुर के अलग-अलग वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के झण्डे लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। (वार्ता)