Asaram news in hindi : जोधपुर जेल में पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद आसाराम की तबीयत बिगड़ गई। उसे रात करीब 11 बजे आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसाराम बलात्कार से जुड़े 2 मामलों में सजा काट रहा है।
राजस्थान हाई कोर्ट में आज दोपहर लंच के बाद आसाराम की जमानत अवधि बढ़ाने वाली याचिका पर सुनवाई की जाएगी। आसाराम के वकीलों ने वही मेडिकल रिपोर्ट राजस्थान हाई कोर्ट में पेश की है, जिसके आधार पर गुजरात हाई कोर्ट में उसे 3 महीने की अतिरिक्त जमानत मिल चुकी है।
अगर 86 वर्षीय आसाराम को आज जमानत मिल जाती है तो वो जेल से बाहर रहकर अपना इलाज करवा सकेगा। अगर उसे जमानत नहीं मिली तो फिलहाल जेल में रहना पड़ेगा।
गौरतलब है कि जमानत अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे आसाराम ने जोधपुर जेल में सरेंडर किया था।