Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव, उदयपुर से बाड़मेर तक राजस्थान पानी पानी

हमें फॉलो करें राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव, उदयपुर से बाड़मेर तक राजस्थान पानी पानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (12:47 IST)
Rajasthan rain : मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है और बीते चौबीस घंटे में उदयपुर, भीलवाड़ा व बाड़मेर जिले में कई जगह अति भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। ALSO READ: Weather Update: गुजरात में फिर भारी बारिश, क्या है आंध्रप्रदेश और तेलंगाना का हाल?
 
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में राज्य में अधिकतर स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई। इस दौरान जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, जोधपुर, जालौर व पाली जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा तथा उदयपुर, भीलवाड़ा एवं बाड़मेर जिले में कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है।
 
सबसे अधिक 67 मिलीमीटर बारिश ऋषभदेव, उदयपुर में दर्ज की गई। इसके अलावा बाड़मेर के गुढ़ा मालानी में 147 मिलीमीटर व भीलवाड़ा के कोटड़ी में 119 मिमी पानी बरसा। यह अति भारी श्रेणी की बारिश है।
 
बूंदी के नैनवां में 93 मिमी, बांसवाड़ा में 86 मिमी, बाड़मेर के नोखड़ा में 84 मिमी, जयपुर के बस्सी में 84 मिमी, दौसा के लावण में 80 मिमी, जालोर के सांचौर में 80 मिमी, कोटा के पीपल्दा में 75 मिमी, बारां के मांगरोल में 77 मिमी व चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 73 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या हरियाणा के राजनीतिक अखाड़े में उतरेंगे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, क्‍यों की राहुल गांधी से मुलाकात?