Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोटा में हुई फिर खुदकुशी, जम्मू कश्मीर की Neet आकांक्षी छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान

जम्मू-कश्मीर की 18 वर्षीय एक नीट आकांक्षी ने कोटा के प्रताप चौराहा स्थित अपने 'पेइंग गेस्ट' कक्ष में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस साल खुदकुशी की यह 15वीं और इस माह की दूसरी घटना है

Advertiesment
हमें फॉलो करें NEET aspirant student

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोटा , सोमवार, 26 मई 2025 (11:55 IST)
NEET aspirant student hanged herself from a fan: जम्मू-कश्मीर की 18 वर्षीय एक नीट आकांक्षी छात्रा (NEET aspirant student) ने कोटा के प्रताप चौराहा स्थित अपने 'पेइंग गेस्ट' कक्ष में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस साल खुदकुशी की यह 15वीं और इस माह की दूसरी घटना है। महावीर नगर थाने में तैनात क्षेत्र निरीक्षक रमेश कविया ने बताया कि रविवार शाम आत्महत्या करने से पहले जीशान ने अपने एक रिश्तेदार से फोन पर बात की और उसे बताया कि वह खुदकुशी का कदम उठा सकती है।ALSO READ: कोटा में Neet अभ्यर्थी ने छात्रावास के कमरे में लगाई फांसी, इस साल का 11वां मामला
 
उन्होंने कहा कि रिश्तेदार बुरहान ने तुरंत उसी इमारत में रहने वाली दूसरी छात्रा ममता को फोन किया और जीशान के बारे में पूछा। अधिकारी ने बताया कि ममता जब जीशान के कमरे पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद मिला और उसने मदद के लिए शोर मचाया। उन्होंने कहा कि इस पर भीड़ जमा हो गई और पास में काम कर रहे बढ़ई से 'ग्राइंडर' लेकर दरवाजा काटा गया।ALSO READ: कोटा में एक और सुसाइड, पंखे से लटका मिला NEET स्टूडेंट का शव, 2024 में 17 ने लगाया था मौत को गले
 
कमरे में जीशान पंखे से लटकी मिली : अधिकारी ने बताया कमरे में जीशान पंखे से लटकी मिली। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार जीशान ने पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शहर में एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। इसने बताया कि वह एक माह पहले ही कोटा लौटी थी और इस बार किसी भी संस्थान में दाखिला लिए बिना वह खुद ही पढ़ाई कर रही थी।ALSO READ: Rajasthan : कोटा में एक और छात्र ने की आत्‍महत्‍या, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी
 
पुलिस ने कहा कि कमरे में 'एंटी-हैंगिंग डिवाइस' नहीं था। 'एंटी-हैंगिंग डिवाइस' एक रॉड होती है, जो छत में लगे हुक से लेकर पंखे की ऊपरी परत तक लगती है। इस रॉड के बीच में एक जोड़ होता है जिसके अंदर स्प्रिंग होती है। जैसे ही 20 किलोग्राम से ज्यादा वजन पंखे पर आता है तो पंखा नीचे लटक जाता है। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश के एक नीट आकांक्षी ने 3 मई को परीक्षा से 1 दिन अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे मोदी, वडोदरा में जोरदार स्वागत