प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बिगड़ा मौसम, तेज आंधी से गिरा पंडाल, भगदड़ में 3 घायल

हादसे के बाद राजस्थान के चूरू जिले में जिला प्रशासन की मंजूरी के बिना हो रही कथा रद्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (07:53 IST)
Pradeep Mishra news in hindi : राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान अचानक मौसम बिगड़ने के बाद पंडाल गिरने से अफरा तफरी मच गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए। घटना के बाद कथा को रद्द कर दिया गया।
 
पुलिस ने बताया कि कथा के दौरान तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के कारण पंडाल गिर गया जिससे अफरा-तफरी मच गई। कथा सुनने के लिए करीब 15,000 लोग मौजूद थे। इस घटना में एक पुरुष, एक बच्चे और एक महिला को मामूली चोटें आई हैं। तीनों को तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और सुरक्षा उपाय के तौर पर आयोजन स्थल को खाली करा दिया गया।
 
पुलिस के क्षेत्र अधिकारी (रतनगढ़) अनिल कुमार ने बताया कि यह आयोजन बिना आधिकारिक अनुमति के किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने बुधवार को और जिला पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को आयोजन स्थल का दौरा किया था। उन्होंने आयोजकों को सभी सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए थे लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया गया और कोई पुख्ता सुरक्षा उपाय नहीं किए गए।
 
उपखंड अधिकारी राम कुमार ने बताया कि चूंकि निर्देशों का पालन नहीं किया गया था, इसलिए अनुमति नहीं दी गई। इसके बावजूद आज कार्यक्रम शुरू हुआ। पंडाल सुरक्षित नहीं था और सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे।
 
उन्होंने बताया कि आज तेज हवाओं के कारण पंडाल गिर गया जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, लोगों को बाहर निकाल लिया गया और एक बड़ी घटना टल गई। कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है और आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख