वसुंधरा की टेढ़ी चाल, जयपुर की जगह झालावाड़ में बनीं भाजपा की सदस्य

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (20:09 IST)
Former Chief Minister Vasundhara Raje News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को झालावाड़ में भाजपा की सदस्यता ली और कहा कि धैर्य रखो तो मंजिल जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि उन्हें जयपुर में सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने घर झालावाड़ में ही सदस्यता लूंगी।
 
इस अवसर पर सदस्यता अभियान के सह-संयोजक व विधायक निर्मल कुमावत भी मौजूद थे। राजे ने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में हमारी विचारधारा का जो जनसंघ रूपी कारवां शुरू हुआ, वह आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है। यह हमारे कार्यकर्ताओं की बदौलत हुआ। कार्यकर्ताओं के धैर्य की वजह से हुआ। ALSO READ: संगठन में सबको साथ लेकर चलना मुश्किल काम : वसुंधरा राजे
 
उन्होंने कहा कि यदि धैर्य रखा जाये तो मंजिल जरूर मिलती है। राजे ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने धैर्य रखा तो आज भाजपा इस मुकाम पर पहुंची। हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पद नहीं, संगठन सर्वोपरि है। वे खुद के लिए नहीं, संगठन के लिए जीते हैं।
 
और यह कटाक्ष किस पर था : इससे पहले मंगलवार को जयपुर में वसुंधरा ने बिना किसी का नाम लिए तंज किया कि कुछ लोग 'पीतल की लौंग' मिलने पर भी खुद को सर्राफ समझने लगते हैं। राजे ने कहा- ‘चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, लेकिन पांव हमेशा जमीं पर रखो।’ दरअसल, वसुंधरा राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी से नाराज चल रही हैं। उसके बाद से ही वे पार्टी के नेताओं और पार्टी पर तंज करती रहती हैं। ALSO READ: राजनीति से गायब हो चुका है वफादारी का युग : वसुंधरा राजे
 
राजे ने बिड़ला सभागार में सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचें, इनके पैर सदा जमीन पर रहे हैं। इसीलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं। वरना कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सर्राफ समझ बैठते हैं।
 
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने माथुर के साथ बिताए यादगार पलों को साझा करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सिक्किम के राज्यपाल के रूप में माथुर अपने संवैधानिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी भी मौजूद थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत

निशिकांत दुबे ने शेयर किया 1991 भारत पाकिस्तान एग्रीमेंट, क्या बोली कांग्रेस?

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में खून चढ़ाए जाने के बाद गर्भवती महिला की मौत

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह, पाकिस्तान के आतंकवाद को उचित जवाब दिया

Pahalgam Attack: कभी गुलजार थी पर्यटकों से जन्नत ए कश्मीर, अब वीरानियों का थाम लिया दामन

अगला लेख