एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 27 नवंबर 2024 (14:55 IST)
Mewar news in hindi : मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार की 'गद्दी' संभालने के बाद उठे विवाद के बीच विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को नाथद्वारा रोड स्थित श्री एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे। विश्वराज ने भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में दर्शन किए और अपने पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ की 10 नवंबर को हुई मौत से शुरू 'शोक को भंग' करने की रस्म पूरी की। इस अवसर पर मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
 
वहीं उदयपुर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्रों में भारतीय न्यास संहिता की धारा 163 (पूर्व में सीआरपीसी की 144) के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। ALSO READ: महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी
 
विश्वराज को सिटी पैलेस में पवित्र अग्नि स्थल 'धूणी' के दर्शन की अनुमति देने के लिए बातचीत जारी है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारी उदयपुर पहुंचे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि विश्वराज ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में पूर्व मेवाड़ राजपरिवार के प्रमुख के रूप में 'गद्दी' संभाली। इसके बाद उनकी उदयपुर के सिटी पैलेस में धूणी और फिर एकलिंगनाथ जी मंदिर जाने की योजना थी।
 
हालांकि, उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ ने अपने वकील के माध्यम से सोमवार को समाचार पत्रों में दो सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित करवाए, जिसमें सिटी पैलेस और एकलिंगनाथ जी मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाई गई। नोटिस में कहा गया है कि श्री एकलिंगजी ट्रस्ट उदयपुर ने 25 नवंबर को केवल ट्रस्ट द्वारा अधिकृत लोगों को ही मंदिर में प्रवेश देने का निर्णय किया है। 
 
नोटिस छपने के बाद पैलेस के प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। विश्वराज सिंह को जब प्रवेश नहीं दिया गया तो हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने सिटी पैलेस के 'धूणी' वाले विवादित हिस्से के लिए रिसीवर नियुक्त कर दिया।
 
इसके बाद विश्वराज सिंह बिना अनुष्ठान किए ही अपने आवास पर लौट गए। विश्वराज और अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार के बीच गतिरोध मंगलवार भी जारी रहा, जिसमें विश्वराज और अरविंद सिंह के बेटे लक्ष्यराज सिंह ने बिना नाम लिए एक-दूसरे पर निशाना साधा।
 
लक्ष्यराज सिंह ने मीडिया से कहा कि अनुष्ठान के नाम पर लोगों की जान जोखिम में डालना सही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी पदों पर बैठे कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के लिए प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं और जबरन उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर कोई प्रवेश चाहता है तो उसे अदालत जाना चाहिए। हालांकि लक्ष्यराज ने कहा कि एकलिंगनाथ जी मंदिर आम लोगों के लिए खुला है और कोई भी वहां जा सकता है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo source : vishvaraj singh mawar x account (file photo)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख