अखिलेश यादव ने बताया, सपा विधायकों ने क्यों की क्रॉस वोटिंग?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (15:05 IST)
Uttar Pradesh news in hindi : समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि राज्‍यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्टी के विधायकों में से कुछ जान बचाने के लिए और कुछ दबाव में’ भाजपा के साथ चले गए। उन्होंने इन सभी पर स्‍थापित नियमों के अनुरूप कार्रवाई करने की बात कही।
 
सपा प्रमुख ने कहा कि सोचिए सरकार का कितना दबाव है। सरकार की एक एजेंसी है एसटीएफ। कुछ लोग जान बचाने के लिए, कुछ लोग दबाव में और कुछ लोग सम्मान पाने के लिए (भाजपा के साथ) चले गए हैं। हमें उम्मीद है उन्हें सम्मान जल्दी मिलेगा।
 
क्या राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, इस सवाल पार्टी अध्यक्ष ने कहा, 'जो स्थापित नियम हैं उनके तहत कार्रवाई होगी।'
 
उन्‍होंने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस वोट से वह जीत कर आए हैं उसका सामना अब कैसे करेंगे। आप भाजपा से लड़ कर आए हैं। अब आपकी अंतरात्मा उन मतदाताओं के लिए क्या कहेगी। उन्हें क्या जवाब देंगे।
 
यादव ने तंज करते हुए कहा कि हमें तो याद है की बहुत बड़े पैमाने पर वे हमें इस बात की सूचना देते थे कि भाजपा और संघ क्या कर रहे हैं। हमें दुख इस बात का है कि अब वह जानकारी हमें कौन देगा।
 
उन्‍होंने कहा कि हमारा पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) परिवार बढ़ता जा रहा है। भाजपा को इसी बात की घबराहट है। इसी वजह से उसे पार्टियों को तोड़ना पड़ रहा है। भाजपा को अपना एक अलग सहयोगी दल या गुट बना लेना चाहिए जिसमें सिद्धांतहीन लोगों को शामिल किया जाए।
 
कुछ सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग की तैयारी के बारे में पार्टी नेतृत्व को भनक नहीं लगी, इस सवाल पर यादव ने कहा, जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता। आपको यह सवाल मुझसे नहीं पूछना चाहिए। यह भाजपा से पूछना चाहिए जो मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी की बात करते हैं, उनकी मर्यादा कहां है।
 
उन्होंने कहा ‍कि आश्वासन (विधायकों को) दिया गया होगा कि मंत्री बनाया जाएगा, कुछ और बड़ा दे दिया जाएगा, किसी को लोकसभा चुनाव का टिकट दे देंगे। अभी तो वादे किए हैं, वे वादे कब पूरे होंगे और जब वादे पूरे नहीं होंगे तब भाजपा उन सबको कैसे रोक पाएगी।
 
उन्होंने रायबरेली की ऊंचाहार सीट से पार्टी विधायक मनोज पांडे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अभी कोई बता रहा था कि उन्‍हें रायबरेली लोकसभा का टिकट मिलेगा। अभी जब चुनाव हो जाएगा उसी समय पता लगेगा कि किसको पैकेज मिला और कौन खाली हाथ लौटा।
 
माना जा रहा है कि सपा के कम से कम सात विधायकों ने भाजपा के 8वें उम्‍मीदवार संजय सेठ के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है, जिससे उन्‍हें जीत मिली। हालांकि, क्रॉस वोटिंग की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
 
सपा ने जया बच्‍चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन को उम्‍मीदवार बनाया था जिनमें से जया और सुमन ही चुनाव जीत सके। आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज

बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

अगला लेख