इस बार रक्षाबंधन पर भाई को दें ये उपहार, जिससे त्योहार बन जाए यादगार

राखी पर भाई के लिए बेस्ट रहेंगे ये गिफ्ट ऑप्शन्स, खुश हो जाएगा प्यारा भैया

WD Feature Desk
शनिवार, 3 अगस्त 2024 (11:59 IST)
Raksha Bandhan Gift Ideas
 
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व विशेष महत्व रखता है। इस पर्व को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। रक्षाबंधन का पर्व प्रतिवर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस विशेष दिन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। 

राखी से 15 दिन पहले से हम लोग इसकी तैयारियां शुरु कर देते हैं। राखी खरीदना, अपने लिए नए कपड़ों, जूलरी से लेकर पकवानों की लिस्ट तक, सभी कुछ ख़ास रहता है। भाई बहन के इस त्यौहार पर बहनें भी अपने भाइयों को कुछ ऐसा तोहफा देना चाहिए जो उन्हें हमेशा याद रहे। हालांकि कितना भी महंगा या बड़ा गिफ्ट आपके भाई के लिए आपका प्यार नहीं बयां कर सकता है, लेकिन इसके जरिए आप अपना स्नेह जाहिर कर सकती हैं।

यूं तो आपके पास कुछ ऑप्शन्स होंगे ही, शायद आपने गिफ्ट के बारे में प्लानिंग करना शुरू भी कर दिया हो, लेकिन कई बार हम अधिक ऑप्शन होने पर या कई ऑप्शन ना होने के कारण कंफ्यूज़ रहते हैं कि भईया के लिए क्या सही गिफ्ट रहेगा। आइए हम आपको कुछ आइडियाज़ दे देते हैं कि आप राखी पर अपने भाई को क्या गिफ्ट कर सकती हैं: ALSO READ: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन 2024 के शुभ मुहूर्त, जानें कब रहेगी भद्रा और पंचक

1. हैंड ग्रिप स्ट्रेंदन बंडल
अगर आपका भाई जिमिंग करता है या फिटनेस फ्रीक (fitness freak) है तो आप उसे हैंड ग्रिप स्ट्रेंदन बंडल दे सकती हैं। यह उसे ऑफिस या कॉलेज के स्ट्रेस को कम करने में हेल्प करेगा, साथ ही उनकी हैंड ग्रिप भी मजबूत होगी।

2. ग्रूमिंग किट
अपनी बॉडी को ग्रूम करना किस को पसंद नहीं होता। इसलिए आप भी अपने भाई को इस राखी के मौके पर ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकती हैं। इसके जरिए वो दिनभर की थकान के बाद अपनी स्किन, हेयर और बीयर्ड आदि की केयर कर सकें।

3. कॉफी मग
रक्षाबंधन है तो क्यों ना आप भाई को स्पेशल गिफ्ट दें। आजकल खूबसूरत डिजाइन में राखी के लिए खासतौर पर गिफ्ट सेट आता है जो खूब ट्रेंड में भी हैं। आप भी इन्हें अपने ऑप्शन में रख सकती हैं। इसमें आप भाई की फोटो या पसंदीदा कोई कोट भी बनवा सकती हैं।

4. जिम मेंबरशिप
हर बहन अपने भाई को हमेशा फिट और हेल्दी देखना चाहती है। जब आप भी ऐसा ही चाहती हैं तो क्यों ना राखी के ओकेज़न पर आप उन्हें फिट रहने का जरिया गिफ्ट करें। जिम मेंबरशिप बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन होगा।

5. गिफ्ट वाउचर/ कार्ड
आजकल जब सब कुछ ऑनलाइन हो गया है तो आप गिफ्ट्स भी ऑनलाइन दे सकती हैं। अगर आपका भाई आपसे दूर है तो आप उसे गिफ्ट वाउचर, या गिफ्ट कार्ड दे सकती हैं जिसके लिए आपको ज्यादा सोचना भी नहीं पड़ेगा और स्टोर जाकर मेहनत भी नहीं करनी होगी।

 
6. स्पोर्ट जर्सी
ऐसा कई बार हुआ होगा कि भाई ने अपना फेवरेट स्पोर्ट्स मैच देखने के लिए आपसे रिमोट छीना हो और आपको आपका सीरियल या मूवी ना देखने दी हो, लेकिन ये ही तो यादें होती हैं। आप भाई को उसके फेवरेट स्पोर्ट्स में फेवरेट टीम या प्लेयर की स्पोर्ट जर्सी दे सकती हैं।

7. स्पा/ग्रूमिंग सेशन मेंबरशिप
केवल हमें ही नहीं बल्कि आपके भाई को भी पेंपर और ग्रूमिंग का हक है । इसलिए आप अपने भाई के लिए स्पा या ग्रूमिंग सेशन का अपॉइंटमेंट बुक कर सकती हैं। अगर आपका भाई उन ‘मैनली’ लड़कों में से हैं जिन्हें स्पा या ग्रूमिंग कराने में शर्म महसूस होती है तो आजकल ऐसी कई सर्विस उपलब्ध हैं जिनमें होम स्पा ऑप्शन होता है।

8. ईयरबड्स
अगर आपके भाई को म्यूज़िक सुनना पसंद है तो आप उनके लिए एक पेयर अच्छे और टिकाऊ ईयरफोन्स, हेडफोन्स या फिर ईयरबड्स गिफ्ट कर सकती हैं।




सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पढ़ाई में सफलता के दरवाजे खोल देगा ये रत्न, पहनने से पहले जानें ये जरूरी नियम

Yearly Horoscope 2025: नए वर्ष 2025 की सबसे शक्तिशाली राशि कौन सी है?

Astrology 2025: वर्ष 2025 में इन 4 राशियों का सितारा रहेगा बुलंदी पर, जानिए अचूक उपाय

बुध वृश्चिक में वक्री: 3 राशियों के बिगड़ जाएंगे आर्थिक हालात, नुकसान से बचकर रहें

ज्योतिष की नजर में क्यों है 2025 सबसे खतरनाक वर्ष?

सभी देखें

धर्म संसार

Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें 24 नवंबर का राशिफल

24 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

24 नवंबर 2024, रविवार के शुभ मुहूर्त

Budh vakri 2024: बुध वृश्चिक में वक्री, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Makar Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मकर राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

अगला लेख