Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंदन का टीका रेशम का धागा.... भाई और बहन के त्योहार रक्षाबंधन पर ये शुभकामनाएं भेजकर कहिए Happy Rakshabandhan

Advertiesment
हमें फॉलो करें status for rakshabandhan

WD Feature Desk

, मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (15:45 IST)
rakhi wishes in hindi: रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। राखी सिर्फ एक रेशम का धागा नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान, सुरक्षा और स्नेह का प्रतीक है। इस खास मौके पर उनके साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को याद और भी खास हो जाती है। ये वो रिश्ता है जो दूर हो या पास ये जीवन और सारी खुशियां उनके बिना अधूरी लगती हैं। इस खास मौके पर आप अपने भाई या बहन को ये प्यारे संदेश भेजकर बता सकते हैं कि आपके लिए वो कितने खास हैं। 


 
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।
HAPPY RAKHI !!



 
है ये कच्चे धागों का बंधन पर कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सूनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
HAPPY RAKHI !!



 
सावन के मौसम मे रंग बिरंगे घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहें, बहन और भाई.
HAPPY RAKHI !!
 



रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
HAPPY RAKHI !!



 
भैया तुम जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!
HAPPY RAKHI !!
 



आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी..
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी…
HAPPY RAKHI !!
 


 










रंग बिरंगी राखी बांधी,
फिर सुंदर सा तिलक लगाया..
गोल गोल रसगुल्ला खाकर,
भैया मन ही मन मुस्कुराया !
HAPPY RAKHI !!



 
सब से अलग है भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
HAPPY RAKHI !!
 


 



मेरी राखी में छिपे हैं दुआओं के हजार रंग,
तुझसे है जुड़ा मेरा हर एक जज़्बात संग।
HAPPY RAKHI !!




 
तू मेरा भाई है, दोस्त है, शक्ति है मेरी,
तेरे बिना अधूरी सी लगे ये ज़िन्दगी मेरी।
HAPPY RAKHI !!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता... रक्षाबंधन पर भेजिए ये भावनात्मक संदेश और कहिए Happy Rakshabandhan