श्रीराम से बड़े योद्धा थे श्री लक्ष्मण, जानें रामायण की अनसुनी गाथा...

Webdunia
* प्रभु श्रीराम ने भी माना, उनसे बड़े योद्धा थे लक्ष्मण, पढ़ें रोचक कथा... 
 
जब भी श्रीराम का नाम लिया जाता है तो स्वत: ही हनुमानजी की रामभक्ति का स्मरण हो जाता है। जहां एक ओर हनुमान की रामभक्ति की मिसालें संसार भर में दी जाती है, वहीं श्रीराम के छोटे भाई श्री लक्ष्मणजी की अपने बड़े भ्राता के प्रति भक्ति भी अद्भुत थी। माना जाता है कि लक्ष्मण जी की कथा के बिना श्री रामकथा पूर्ण नहीं है। 
 
एक बार अगस्त्य मुनि अयोध्या आए और लंका युद्ध का प्रसंग छिड़ गया -
 
भगवान श्रीराम ने बताया कि उन्होंने कैसे रावण और कुंभकर्ण जैसे प्रचंड वीरों का वध किया और लक्ष्मण ने भी इंद्रजीत और अतिकाय जैसे शक्तिशाली असुरों को मारा।

जब प्रभु राम ने दिया अपने भाई को मृत्यु का दंड
 
अगस्त्य मुनि बोले - श्रीराम, बेशक रावण और कुंभकर्ण प्रचंड वीर थे, लेकिन सबसे बड़ा वीर तो मेघनाथ ही था, उसने अंतरिक्ष में स्थित होकर इंद्र से युद्ध किया था और बांध कर लंका ले आया था। तब स्वयं ब्रह्मा ने इंद्रजीत से दान के रूप में इंद्र को मांगा तब इंद्र मुक्त हुए थे और लक्ष्मण ने उसका वध किया इसलिए वे सबसे बड़े योद्धा हुए। 
 
श्रीराम को आश्चर्य हुआ लेकिन भाई की वीरता की प्रशंसा से वह खुश थे, फिर भी उनके मन में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर अगस्त्य मुनि ऐसा क्यों कह रहे हैं कि इंद्रजीत का वध रावण से ज्यादा मुश्किल था। 
 
अगस्त्य मुनि ने कहा - प्रभु, इंद्रजीत को वरदान था कि उसका वध वही कर सकता था जो, चौदह वर्षों तक न सोया हो, जिसने चौदह साल तक किसी स्त्री का मुख न देखा हो और चौदह साल तक भोजन न किया हो। 

जब प्रभु श्रीराम ने दिया अपने भक्त हनुमान को वरदान
 
तब श्रीराम बोले - परंतु मैं वनवास काल में चौदह वर्षों तक नियमित रूप से लक्ष्मण के हिस्से का फल-फूल देता रहा। मैं सीता के साथ एक कुटी में रहता था, बगल की कुटी में लक्ष्मण थे, फिर सीता का मुख भी न देखा हो और चौदह वर्षों तक सोए न हों, ऐसा कैसे संभव है? 
 
 

 

अगस्त्य मुनि सारी बात समझ कर मुस्कुराए... और बोले - प्रभु से कुछ छुपा है भला!  दरअसल, सभी लोग सिर्फ श्रीराम का गुणगान करते थे लेकिन प्रभु चाहते थे कि लक्ष्मण के तप और वीरता की चर्चा भी अयोध्या के घर-घर में हो। 
 
अगस्त्य मुनि ने कहा - क्यों न लक्ष्मणजी से पूछा जाए। 
 
लक्ष्मणजी आए, प्रभु ने कहा कि आपसे जो पूछा जाए उसे सच-सच कहिएगा। 
 
प्रभु ने पूछा- हम तीनों चौदह वर्षों तक साथ रहे फिर तुमने सीता का मुख कैसे नहीं देखा? फल दिए गए फिर भी अनाहारी कैसे रहे और 14 साल तक सोए नहीं?  यह कैसे हुआ?
 
लक्ष्मण ने बताया - 
भैया, जब हम भाभी को तलाशते ऋष्यमूक पर्वत गए तो सुग्रीव ने हमें उनके आभूषण दिखा कर पहचानने को कहा तो आपको स्मरण होगा कि मैं तो सिवाए उनके पैरों के नुपूर के कोई आभूषण नहीं पहचान पाया था, क्योंकि मैंने कभी भी उनके चरणों के ऊपर देखा ही नहीं। 
 
चौदह वर्ष नहीं सोने के बारे में सुनिए - आप और माता एक कुटिया में सोते थे। मैं रात भर बाहर धनुष पर बाण चढ़ाए पहरेदारी में खड़ा रहता था,  निद्रा ने मेरी आंखों पर कब्जा करने की कोशिश की तो मैंने निद्रा को अपने बाणों से बेध दिया था। 
 
निद्रा ने हार कर स्वीकार किया कि वह चौदह साल तक मुझे स्पर्श नहीं करेगी लेकिन जब श्रीराम का अयोध्या में राज्याभिषेक हो रहा होगा और मैं उनके पीछे सेवक की तरह छत्र लिए खड़ा रहूंगा तब वह मुझे घेरेगी। आपको याद होगा, राज्याभिषेक के समय मेरे हाथ से छत्र गिर गया था। 
 
अब मैं 14 साल तक अनाहारी कैसे रहा?  मैं जो फल-फूल लाता था आप उसके तीन भाग करते थे। एक भाग देकर आप मुझसे कहते थे लक्ष्मण फल रख लो। आपने कभी फल खाने को नहीं कहा- फिर बिना आपकी आज्ञा के मैं उसे खाता कैसे? मैंने उन्हें संभाल कर रख दिया। सभी फल उसी कुटिया में अभी भी रखे होंगे। 
 
प्रभु के आदेश पर लक्ष्मणजी चित्रकूट की कुटिया में से वे सारे फलों की टोकरी लेकर आए और दरबार में रख दिया। फलों की गिनती हुई, सात दिन के हिस्से के फल नहीं थे। 
 
प्रभु ने कहा- इसका अर्थ है कि तुमने सात दिन तो आहार लिया था?
 
लक्ष्मणजी ने सात फल कम होने के बारे बताया- उन सात दिनों में फल आए ही नहीं। 
 
1. जिस दिन हमें पिताश्री के स्वर्गवासी होने की सूचना मिली, हम निराहारी रहें।
 
2. जिस दिन रावण ने माता का हरण किया उस दिन फल लाने कौन जाता? 
 
3. जिस दिन समुद्र की साधना कर आप उससे राह मांग रहे थे।
 
4. जिस दिन आप इंद्रजीत के नागपाश में बंधकर दिनभर अचेत रहे।
 
5. जिस दिन इंद्रजीत ने मायावी सीता को काटा था और हम शोक में रहें। 
 
6. जिस दिन रावण ने मुझे शक्ति मारी। 
 
7. और जिस दिन आपने रावण-वध किया, इन दिनों में हमें भोजन की सुध कहां थी। 
 
विश्वामित्र मुनि से मैंने एक अतिरिक्त विद्या का ज्ञान लिया था- बिना आहार किए जीने की विद्या। उसके प्रयोग से मैं चौदह साल तक अपनी भूख को नियंत्रित कर सका जिससे इंद्रजीत मारा गया। 
 
भगवान श्रीराम ने लक्ष्मणजी की तपस्या के बारे में सुनकर उन्हें ह्रदय से लगा लिया और स्वीकार लिया कि उनसे बड़े योद्धा श्रीलक्ष्मण है। 
 
Show comments

Bhagwat katha benefits: भागवत कथा सुनने से मिलते हैं 10 लाभ

Vaishakha amavasya : वैशाख अमावस्या पर स्नान और पूजा के शुभ मुहूर्त

Dhan yog in Kundali : धन योग क्या है, करोड़पति से कम नहीं होता जातक, किस्मत देती है हर जगह साथ

Akshaya tritiya 2024 : 23 साल बाद अक्षय तृतीया पर इस बार क्यों नहीं होंगे विवाह?

Varuthini ekadashi: वरुथिनी एकादशी का व्रत तोड़ने का समय क्या है?

Guru asta 2024 : गुरु हो रहा है अस्त, 4 राशियों के पर्स में नहीं रहेगा पैसा, कर्ज की आ सकती है नौबत

Nautapa 2024 date: कब से लगने वाला है नौतपा, बारिश अच्‍छी होगी या नहीं?

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया की पौराणिक कथा

कालाष्टमी 2024: कैसे करें वैशाख अष्टमी पर कालभैरव का पूजन, जानें विधि और शुभ समय

Aaj Ka Rashifal: राशिफल 01 मई: 12 राशियों के लिए क्या लेकर आया है माह का पहला दिन

अगला लेख