हनुमानजी को लंका के समुद्र तक पहुंचाने वाली तपस्विनी कौन थीं, जो श्रीराम के दर्शन कर चली गईं परमधाम

WD Feature Desk
सोमवार, 17 जून 2024 (13:46 IST)
Swayamprabha in ramayana hanuman katha: तुलसीदासकृत रामचरित मानस के किष्किंधा कांड के दोहा 24 और चौपाई 1 से लेकर 4 और चौपाई 25 में इस बात कर वर्णन मिलता है कि हनुमान जी जब अपने वानरों का दल लेकर माता सीता की खोज में निकले थे तब रास्ते में उन्हें एक गुफा नजर आई उस गुफा में एक महिला तप कर रही थी। यह महिला कौन थी जिसने हनुमानजी को यह बताया कि लंका किस दिशा में है और वह खुद श्रीराम के दर्शन करने चली गई? जानें रोचक कथा।
ALSO READ: Hanuman kripa: इन 10 लक्षणों से जानें कि हनुमानजी के दूत हैं आपके आसपास
भगवान विश्वकर्मा की पुत्री हेमा की सखी का नाम स्वयंप्रभा था। हेमा ने अपनी भक्ति और तप के बल पर भगवान शिव को प्रसन्न कर लिया था। शिवजी ने प्रसन्न होकर उसे दिव्य लोक की प्राप्ति का वरदान दिया। जब हेमा अपनी गुफा से दिव्य लोक में जा रही थी तब उसने अपनी सखी स्वयंप्रभा को भी तप का उपदेश दिया और कहा कि वह गुफा में रहकर निरंतर भगवान राम का चिंतन करे। जब भगवान राम के दूत माता सीता को ढूंढते हुए गुफा में आए तब उनका आदर- सत्कार कर उन्हें प्रेम से खिलाना-पिलाना। इसके बाद भगवान राम के पास जाकर उनके दर्शन कर जीवन को धन्य कर मुक्ति हो जाना। अपनी सखी हेमा से उपदेश प्राप्त कर ही स्वयंप्रभा ने उसी गुफा में तपस्या शुरू की।
वानर राज सुग्रीव के आदेश जब हनुमान जी जटायु सहित अंगद आदि वानरों का दाल लेकर माता सीता को खोज में निकले तो रास्ते में उन्हें एक गुफा नजर आई। गुफा के अंदर जाकर उन्होंने देखा कि एक उत्तम बगीचा और तालाब है, जिसमें बहुत से कमल खिले हुए हैं। वहीं एक सुंदर मंदिर है, जिसमें एक तपस्विनी स्त्री बैठी है। 
 
दूर से ही हनुमान जी सहित सभी ने उस महिला के समक्ष सिर नवाया और महिला के पूछने पर उन्होंने सब वृत्तांत कह सुनाया। तब उस तपस्विनी स्वयं प्रभा ने कहा कि जलपान करो और भांति-भांति के रसीले सुंदर फल खाओ। सबने स्नान किया, मीठे फल खाए और फिर सब उसके पास चले आए। तब स्वयंप्रभा ने अपनी सब कथा कह सुनाई और कहा, मैं अब वहां जाऊंगी जहां श्री रघुनाथजी हैं।ALSO READ: Mangal Gochar : मंगल का मेष राशि में प्रवेश, 5 राशियों को मिलेगा हनुमानजी का आशीर्वाद
 
फिर स्वयंप्रभा ने कहा कि तुम सब आंखें बंद करो और जब तुम आंखे खोलोगे तो तुम सब समुद्र के तट पर खुद को खड़ा पाओगे, जिधर माता सीता गई है। सभी ने ऐसा ही किया तब स्वयंप्रभा ने अपने तपोबल से सभी को लंका तक पहुंचने के लिए समुद्र तट पर छोड़ दिया।
 
इसके बाद स्वयंप्रभा  वह स्वयं वहाँ गई जहाँ श्री रघुनाथजी थे। उसने जाकर प्रभु के चरण कमलों में मस्तक नवाया और बहुत प्रकार से विनती की। प्रभु ने उसे अपनी अनपायिनी (अचल) भक्ति दी। प्रभु की आज्ञा सिर पर धारण कर और श्री रामजी के युगल चरणों को, जिनकी ब्रह्मा और महेश भी वंदना करते हैं, हृदय में धारण कर वह (स्वयं प्रभा) बदरिकाश्रम को प्रभु के परमधाम चली गई।ALSO READ: Hanuman Jayanti 2024: हनुमानजी के 4 चमत्कार, आप भी नहीं जानते होंगे

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

वृश्चिक संक्रांति का महत्व, कौनसा धार्मिक कर्म करना चाहिए इस दिन?

क्या सिखों के अलावा अन्य धर्म के लोग भी जा सकते हैं करतारपुर साहिब गुरुद्वारा

1000 साल से भी ज़्यादा समय से बिना नींव के शान से खड़ा है तमिलनाडु में स्थित बृहदेश्वर मंदिर

क्या एलियंस ने बनाया था एलोरा का कैलाशनाथ मंदिर? जानिए क्या है कैलाश मंदिर का रहस्य

नीलम कब और क्यों नहीं करता है असर, जानें 7 सावधानियां

सभी देखें

धर्म संसार

Prayagraj Mahakumbh : श्रद्धालुओं की सुरक्षा को तैनात होगी घुड़सवार पुलिस, पूरे मेला क्षेत्र में करेगी गश्‍त

गीता जयंती कब है? जानिए इस दिन का क्या है महत्व

16 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

16 नवंबर 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

दत्तात्रेय जयंती कब है? जानिए महत्व

अगला लेख