अयोध्या राम मंदिर में घटित हुए 2 चमत्कार, 1 होगा रामनवमी पर

राम नवमी पर घटित होगा सबसे बड़ा चमत्कार

WD Feature Desk
शनिवार, 27 जनवरी 2024 (11:21 IST)
Ayodhya Ram Temple Miracle: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला का मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश के गणमान्य नागरिक शामिल हुए थे। वहां उपस्थित सभी लोगों ने अद्भुत नजारा देखा और कई लोग तो भाव विभोर होकर खुशी के मारे रोने लगे थे। मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। मंदिर में ऐसे तीन चमत्कार घटित हुए हैं जिसे जानकर आप भी आश्‍चर्य करेंगे।
 
1. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्तिकार की मूर्ति बदल गई: कर्नाटक के अरुण योगीराज की बनाई गई भगवान राम की मूर्ति ही राम मंदिर में स्थापित की गई है। योगीराज ने कहा कि गर्भगृह के बाहर तक उनकी मूर्ति की छवि अलग थी। लेकिन, जैसे ही मूर्ति को गर्भगृह में प्रवेश कराया गया, अचानक ही उसकी आभा ही बदल गई। इसे मैंने भी महसूस किया। मैंने गर्भगृह में अपने साथ मौजूद लोगों को भी इस संबंध में कहा था कि यह दैवीय चमत्कार है या कुछ और। लेकिन, मूर्ति में बदलाव हो गया था। मैं किन भावनाओं से गुजर रहा हूं यह शब्दों में बयां नहीं कर सकता। लगता है कि यह मेरी बनाई हुई मूर्ति नहीं है।
 
2. हनुमानजी ने किए दर्शन : राम मंदिर के गर्भगृह में आम लोगों का प्रवेश करना मुश्किल है। यहां पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन राम मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एक बंदर बाहर से आकर सीधे गर्भगृह में घुस गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे ये सोचकर रोकना चाहा कि कहीं वो किसी को नुकसान ना पहुंचा दे, परंतु आश्चर्य की बात है कि बंदर ने किसी को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाया और वो रामलला के दर्शन करके गर्भगृह से सीधे बाहर की ओर निकल गया। यह जबर्दस्त वाकया सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। कई भक्तों का मानना है कि स्वयं हनुमान, प्रभु श्री राम के दर्शन करने आए हैं।
<

आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन:

आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के
पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव…

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 23, 2024 >
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक ट्वीट करने इस आशय की जानकारी दी, आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया। द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया। सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आए हों।
3. सूर्यदेव करेंगे रामलला का मस्ताभिषेक : अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की एक टीम के सुझाए अनुसार होगा ये चमत्कार। राम मंदिर के तीन मंजिला भवन में गर्भगृह में श्री रामलला की मूर्ति विराजमान है। ठीक रामनवमी को यह चमत्कार होगा। सूर्य की किरणों से होगा रामलला का अभिषेक। वैज्ञानिकों ने विशेष दर्पण और लेंस-आधारित उपकरण तैयार किया है। इस उपकरण को आधिकारिक तौर पर 'सूर्य तिलक तंत्र' नाम दिया गया है, हर नाम नवमी के दिन भगवान राम के मस्तष्क पर सूर्य की किरणों से होगा अभिषेक। राम जन्मोत्सव के अवसर पर सूर्य की रश्मियां तीन तल के राम मंदिर के भूतल पर पर स्थापित रामलला के ललाट पर उतरकर उनका अभिषेक करेंगी। अब देखना है कि यह चमत्कार कैसे होगा।
 
गिद्धों का झुंड अयोध्या में : उल्लेखनीय है कि राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के कुछ दिन पूर्व अयोध्या में अचानक कहीं से गिद्धों का झुंड आ गया था। उस वक्त भी यह माना गया था कि जटायु जी दर्शन करने आए हैं। वर्षों के बाद अयोध्या में गिद्धों का दल देखा गया जो कुछ दिनों तक वहां रहने के बाद चला गया।
Show comments

Astrology: कब मिलेगा भवन और वाहन सुख, जानें 5 खास बातें और 12 उपाय

अब कब लगने वाले हैं चंद्र और सूर्य ग्रहण, जानिये डेट एवं टाइम

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

वर्ष 2025 में क्या होगा देश और दुनिया का भविष्य?

Jupiter Transit 2024 : वृषभ राशि में आएंगे देवगुरु बृहस्पति, जानें 12 राशियों पर क्या होगा प्रभाव

Hast rekha gyan: हस्तरेखा में हाथों की ये लकीर बताती है कि आप भाग्यशाली हैं या नहीं

Varuthini ekadashi: वरुथिनी एकादशी का व्रत तोड़ने का समय क्या है?

Guru Shukra ki yuti: 12 साल बाद मेष राशि में बना गजलक्ष्मी राजयोग योग, 4 राशियों को मिलेगा गजब का लाभ

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय और शुभ मुहूर्त जानिए

Aaj Ka Rashifal: आज कैसा गुजरेगा आपका दिन, जानें 29 अप्रैल 2024 का दैनिक राशिफल