दुर्गा पूजा को लेकर बिहार में अलर्ट

Webdunia
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013 (22:12 IST)
FILE
पटना। आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर बिहार में सभी जिलों को अलर्ट किए जाने के साथ राज्य सरकार ने बिना लाईसेंस के धार्मिक जुलुस निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद गृह विभाग के प्रधानसचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि आने वाले पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आवश्यक्ता अनुसार अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी तथा राज्य पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, राज्य सरकार की दंगा रोधी बल और केंद्रीय बलों एसएसबी एवं सीआरपीएफ को भी इस्तेमाल में लाया जाएगा तथा हर कीमत पर विधि व्यवस्था को बहाल रखा जाएगा।

सुबहानी ने बताया कि सभी को ताकीद की गई है कि आने वाले पर्व के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ चौकसी बरतें और सभी स्थानों पर सशस्त्र बल और दंडाधिकारी की तैनाती की जाए।

उन्होंने बताया कि बडे पैमाने पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई जारी है और अब तक 40 हजार लोगों से बांड भरवाया गया है। उनके द्वारा शांति भंग किए जाने पर 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा। सभी अनुमंडल अधिकारियों को कैम्प लगाकर शरारती तत्वों से बांड भरवाने का निर्देश दिया गया है।

सुबहानी ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि पूर्व में जहां-जहां संप्रदायिक घटनाएं हुई थी उन मामलों में प्राथमिकता के आधार पर अनुसंधान पूरा कर आरोप पत्र दायर करें तथा स्पीडी ट्रायल के लिए प्रयास किए जाएं। (भाषा)

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

live : बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

स्वाती मालीवाल की दिल्ली के मंत्रियों को चेतावनी

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

बठिंडा में ससुर को हराने वाले खुड्‍डियां बहू हरसिमरत कौर को दे रहे हैं कड़ी टक्कर

खौलती गर्मियों के लिए कितनी तैयार है दुनिया