जम्मू-कश्मीर सरकार गिरी

मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा

Webdunia
सोमवार, 7 जुलाई 2008 (23:31 IST)
जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के साथ ही सरकार गिर गई है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विश्वास मत का सामना नहीं किया और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। राज्यपाल ने उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक मुख्‍यमंत्री बने रहने को कहा है।

अमरनाथ यात्रा बोर्ड को जमीन देने और उसे वापस लेने के विवाद के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि गुलाम नबी सरकार अधिक दिन की मेहमान नहीं है क्योंकि कांग्रेस के सहयोगी दल पीडीपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। यही नहीं, पीडीपी के 6 मंत्रियों ने भी इस्तीफे दे दिए थे, जिन्हें राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था।

जम्मू-कश्मीर की 87 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 22 और पीडीपी के 17 विधायक हैं। विश्वास का मत प्राप्त करने के लिए कांग्रेस को 44 सदस्यों का आँकड़ा हासिल करना था, जो कि काफी दूर था। यही कारण है कि गुलाम नबी ने विश्वास का मत का सामना करने से पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया।

अधिकांश सपने पूरे : आजाद ने विधानसभा से कहा कि वह इस्तीफा देने के लिए राजभवन जा रहे हैं। सदन में करीब डेढ़ घंटे के अपने भाषण को समाप्त करते हुए आजाद ने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति से वह विश्वास मत प्रस्ताव को वापस ले रहे हैं।

सदन के अंतिम सत्र और वर्तमान सत्र के दौरान मृत छह पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दिए जाने के तत्काल बाद विधानसभा अध्यक्ष ताराचंद ने आजाद को विश्वास मत प्रस्ताव पेश करने का कहा। आजाद ने प्रस्ताव पेश किया जिसका स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित मंगतराम शर्मा ने समर्थन किया।

आजाद ने प्रस्ताव पर कहा कि वह कुछ सपने को लेकर जम्मू-कश्मीर में आए थे जिनमें से अधिकांश पूरे हो चुके हैं और दो को अभी पूरा करना है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा कि मैं जानता हूँ कि आपकी संवेदनाएँ कुछ कह रही है और आपकी पार्टी के व्हिप कुछ और। आप प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करना चाहते हैं, लेकिन आपकी पार्टियों द्वारा जारी व्हिप में इसके विरोध में मतदान करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए वे सदस्यों को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहते जिससे वे दुविधा महसूस करें।

मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि गुलाम नबी आजाद ने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दिया है। जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए राज्यपाल को दोषी ठहराया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को 7 जुलाई तक विश्वास मत हासिल करने का समय दिया था।

विधानसभ ा क ी दली य स्थित ि
कांग्रे स 22
पीडीप ी 17
पेंथर् स पार्ट ी 4
नेशन ल कांन्फ्रें स 23
सीपीआ ई 2
जम्म ू मुक्त ि मोर्च ा 1
भाजप ा 1
अन् य 17

Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रायसेन में शराब फैक्टरी में बालश्रम का खुलासा होने पर नाराज CM मोहन यादव, जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड

चलती कार पर बाइक सवारों ने की गोलीबारी, घटना से मची अफरातफरी

उज्जैन में CM ने कान्ह डायवर्शन क्लोज डॉट परियोजना की रखी आधारशिला

MP : मंडला में फ्रिज में मिला गोमांस, 11 आरोपियों के घर किए ध्वस्त, 1 गिरफ्तार, 10 की तलाश

दिल्ली हाईकोर्ट से रजत शर्मा को बड़ी राहत, कांग्रेस को सभी झूठे वीडियो हटाने का दिया आदेश