सलमान खान पर फिर से मुकदमा शुरू

Webdunia
सोमवार, 28 अप्रैल 2014 (18:46 IST)
FILE
मुंबई। अभिनेता सलमान खान द्वारा अपनी कार से एक दुकान में कथित तौर पर टक्कर मारने के 11 साल बाद इस मामले में सोमवार को फिर से शुरू हुए मुकदमे में सत्र अदालत के समक्ष एक गवाह ने अपना बयान दर्ज कराया।

अदालत में बयान दर्ज कराने वाले पहले गवाह संबा गौड़ा ने कहा कि घटना के दिन 28 सितंबर 2002 को पुलिस की ओर से जब्त सामग्री का उन्होंने पंचनामा तैयार किया था।

गवाह ने अभियोजक जगन्नाथ केंजालकर से कहा कि घटना में बड़ी कार शामिल थी और कहा कि पुलिस उनके साथ घटनास्थल पर पहुंची थी। उन्होंने आगे कहा कि कार ने एक लॉन्ड्री में टक्कर मार दी और इसका बंपर दुकान के शटर से टकरा गया।

गवाह ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल पर कांच के टुकड़े, कार की नंबर प्लेट और बंपर पार्ट्स पड़े देखे। इन चीजों को पुलिस ने जब्त कर लिया और उन्होंने एक पंचनामा तैयार किया। कर्नाटक के रहने वाले गौड़ा ने कहा क‍ि मैं घटनास्थल से बरामद सामग्री की पहचान कर सकता हूं।

लोक अभियोजक के मुताबिक हालांकि अभियोजन ने 64 गवाहों की एक सूची सौंपी है, लेकिन सभी से पूछताछ नहीं की जाएगी।
सलमान पर 28 सितंबर 2002 को अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर से उपनगर बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को रौंदने का आरोप है। इस घटना में 1 व्यक्ति की जान चली गई थी और 4 अन्य घायल हुए थे।

पिछले साल 5 दिसंबर को अदालत ने इस आधार पर फिर से मुकदमा चलाने का आदेश दिया था कि गैरइरादतन हत्या के संदर्भ में गवाहों से पूछताछ नहीं हुई थी जिसे बीच मामले में अभिनेता के खिलाफ शामिल किया गया।

गैरइरादतन हत्या के मामले में 10 साल की सजा हो सकती है। इससे पहले एक मजिस्ट्रेट ने अभिनेता को लापरवाही से हुई मौत पर कम सजा दी थी जिसके तहत 2 साल की जेल होती।

एक दशक से ज्यादा समय तक खिंचे मामले में पिछले साल तब मोड़ आ गया जब 17 गवाहों से पूछताछ के बाद मजिस्ट्रेट ने कहा कि सलमान के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का आरोप बनता है और मामले को एक सत्र न्यायालय को भेज दिया गया, क्योंकि इस अपराध के तहत मामला उच्च अदालत में चलाया जाता है। (भाषा)

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

आपके पास है Wagon R Car तो ऐसे करें देखभाल, जानिए आसान से Tips

कौन बनेगा 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष, अब भी असमंजस बरकरार

कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे : अश्विनी वैष्णव

Bakra Eid : दिल्‍ली की पशु मंडी में आया दुर्लभ बकरा, कीमत 10 लाख रुपए, जानिए क्‍या है खासियत...

48 घंटे में मौत, Corona Virus के बाद जानलेवा बै‍क्टीरिया से हड़कंप, जानिए कैसे बचें