दिन में नहीं, रात में थोड़ी पीकर सो जाया करो: मांझी

Webdunia
सोमवार, 8 सितम्बर 2014 (10:02 IST)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने बेतुके बयानों के लिए विवादों में घिरे रहते हैं। उनके बिगड़े बोल से नीतीश कुमार जरूर परेशान होंगे। मांझी ने इस बार कहा है, 'अगर कोई पाव भर शराब पीकर सो जाए तो मैं उसे बुरा नहीं मानता।'
 
bihar cm
मांझी हाल ही में बिहार के दानापुर के महादलित सम्मेलन में पहुंचे थे। सम्मेलन में मांझी ने कहा कि शाम में काम के बाद अगर लोग दारू पीकर सो जाएं तो मैं उसे बुरा नहीं मानता। हालांकि मांझी ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि मेरी उम्र 70 साल है, लेकिन मैंने कभी दारू को हाथ नहीं लगाया।
 
मांजी का कहना है कि वे लोग सुबह उठते ही दो ग्लास दारु डकार लेते हैं। इससे लिवर और फेफड़े में जलन होती है। मुख्यमंत्री योजना के द्वारा अगर 2-3 लाख रुपए वे दे भी देंगे तो यह कोई उपाय नहीं है। उनका कहना है कि दलित दारु पीना बंद करें। अगर तुरंत बंद नहीं कर सकते तो दवाई के रुप में पिया करें। पीकर वे लोग रोड पर इधर-उधर घूमते हैं तो समाज के लोग कह्ते हैं कि देखो दलित लोग कैसे करते हैं।'
 
उन्होंने सलाह दी कि अगर वे कमा कर घर आते हैं तो रात में एक पउआ दारु पी कर सो जाया करें। साथ ही मांझी ने यह भी कह दिया कि बड़े लोग तो दस हजार रुपए की दारु पीते हैं।
 
हालांकि यह सब बोलकर मांझी ने यह भी सफाई दे दी कि उन्होंने जो कहा वह कोई गलत बात नहीं थी। मीडिया चाहे इसे जितना विवादित बनाए।
 
इसके अलावा मांझी ने अपने मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नीतीश कुमार के बारे में भी कहा, 'भगवान ने मेरी तपस्या से खुश होकर नीतीश कुमार का दिमाग घुमा दिया और मुझे मुख्यमंत्री बना दिया। मांझी पटना की दलित बस्ती में दलितों को संबोधित कर रहे थे। मांझी ने यह भी कहा कि वो इत्तेफाक से मुख्यमंत्री बने हैं। भगवान के पास न्याय नहीं है, नहीं तो जिन लोगों ने समाज को बांटा है उन्हें कोढी बना देता। वो लोग तो मॉल बना रहे हैं और बड़े-बड़े अपार्टमेंट बना रहे हैं।
 
गौरतलब है कि मांझी ने कुछ दिन पहले कालाबाजारी को लेकर विवादित बयान दिया था। मांझी ने कहा था कि अगर आप कालाबाजारी करते हैं, तो अपने पेट के लिए, अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए, मुझे नहीं लगता है कि आपके बच्चे विदेश में पढ़ते होंगे। बहुत भी करते होंगे तो आप अपने बच्चे को पटना या फिर किसी और छोटे शहर में पढ़ाते होंगे। अगर उसके लिए कालाबाजारी करते हैं तो मैं आपको धन्यवाद देता हूं। अगर छोटी-मोटी गलतियां होंगी तो बिहार के मुख्यमंत्री होने के नाते हम आपको माफ कर देंगे।' (एजेंसी)
वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रायसेन में शराब फैक्टरी में बालश्रम का खुलासा होने पर नाराज CM मोहन यादव, जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड

चलती कार पर बाइक सवारों ने की गोलीबारी, घटना से मची अफरातफरी

उज्जैन में CM ने कान्ह डायवर्शन क्लोज डॉट परियोजना की रखी आधारशिला

MP : मंडला में फ्रिज में मिला गोमांस, 11 आरोपियों के घर किए ध्वस्त, 1 गिरफ्तार, 10 की तलाश

दिल्ली हाईकोर्ट से रजत शर्मा को बड़ी राहत, कांग्रेस को सभी झूठे वीडियो हटाने का दिया आदेश